Get App

PM Modi Birthday : PM मोदी का 75 वां जन्मदिन आज, आइए जाने मोदी राज में कैसी रही इकोनॉमी और बाजार की चाल

PM Modi Birthday: मोदी राज में 26 मई 2014 से अब तक के रिटर्न पर नजर डालें तो निफ्टी ने 243 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं,Nifty Bank ने 263 फीसदी, Nifty Midcap ने 474 फीसदी और Nifty Smallcap ने 277 फीसदी रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 1:28 PM
PM Modi Birthday : PM मोदी का 75 वां जन्मदिन आज, आइए जाने मोदी राज में कैसी रही इकोनॉमी और बाजार की चाल
मोदी की लीडरशिप में निफ्टी में हुई ग्रोथ पर नजर डालें तो 26 मई 2014 को ये 7360 के स्तर पर था। वहीं, 17 सितंबर 2025 को इसमें 25300 का स्तर देखने को मिला है, यानी इसमें 240 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

PM Modi Birthday : देश आज PM मोदी का 75वां जन्मदिन मना रहा है। PM मोदी के राज को 11 साल पूरे हो चुके हैं। देशभर में भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में कई आयोजनों का एलान किया है। खुद पीएम आज मध्य प्रदेश में कई योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं। ऐसे में इस अवधि में कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन, आइए इस पर एक नजर डाल लेते हैं।

मोदी राज में बाजार ने भरी जोरदार रफ्तार

मोदी राज में 26 मई 2014 से अब तक के रिटर्न पर नजर डालें तो निफ्टी ने 243 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं,Nifty Bank ने 263 फीसदी, Nifty Midcap ने 474 फीसदी और Nifty Smallcap ने 277 फीसदी रिटर्न दिया है।

कहां बने बंपर रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें