Credit Cards

PN Gadgil Jewellers के शेयरों में 10% का अपर सर्किट, मजबूत नतीजों के बाद जमकर हो रही खरीदारी

PN Gadgil Jewellers ने Q3FY25 में नेट प्रॉफिट में 49 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो 86 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कंपनी का रेवेन्यू 23.5 फीसदी बढ़कर 2,435 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रिटेल सेगमेंट प्राइमरी ग्रोथ ड्राइवर बना रहा, जिसने कुल बिक्री में 77 फीसदी का योगदान दिया

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 3:12 PM
Story continues below Advertisement
PN Gadgil Jewellers के शेयरों में आज 13 फरवरी को 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

PN Gadgil Jewellers share: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 13 फरवरी को 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस समय यह स्टॉक BSE पर 621.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,428.17 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 843.80 रुपये और 52-वीक लो 495.25 रुपये है। बता दें कि पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं।

PN Gadgil Jewellers के तिमाही नतीजे

पीएन गाडगिल ने Q3FY25 में नेट प्रॉफिट में 49 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो 86 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कंपनी का रेवेन्यू 23.5 फीसदी बढ़कर 2,435 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रिटेल सेगमेंट प्राइमरी ग्रोथ ड्राइवर बना रहा, जिसने कुल बिक्री में 77 फीसदी का योगदान दिया। इसके ई-कॉमर्स सेगमेंट में वृद्धि देखी गई, जिसमें रेवेन्यू 97.9 फीसदी बढ़कर 70.5 करोड़ रुपये हो गया।


फ्रैंचाइज़ रेवेन्यू में भी अच्छी वृद्धि देखी गई, जो Q3FY25 में 86.6 फीसदी बढ़कर 226.4 करोड़ रुपये हो गया। 25.7 फीसदी की मजबूत सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) ने ओवरऑल परफॉर्मेंस को बढ़ावा देना जारी रखा, जो FY25 YTD अवधि के लिए मौजूदा शोरूम के मजबूत योगदान को दिखाता है।

PN Gadgil Jewellers के चेयरमैन का बयान

पीएन गाडगिल ज्वेलर्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ गाडगिल ने कहा, "रिकॉर्ड ऊंची मासिक आय, मजबूत सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ और बढ़ती ग्राहक भागीदारी के साथ, हम अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने और अपने कारोबार का विस्तार करने पर फोकस्ड हैं। नवरात्रि के दौरान लगातार नौ दिनों में नौ शोरूम खोलना हमारे विकास के प्रति कमिटमेंट को दिखाता है। इससे हमारे स्टोर्स की संख्या 48 हो गई है, जिसे हम Q4FY25 तक 53 तक पहुंचाने की योजना बना रहे हैं।"

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।