Poonawalla Fincorp Share Price : US फेड से चौथाई परसेंट रेट कट के गिफ्ट से बाजार जोश में दिख रहा है। निफ्टी करीब 90 अंक उछलकर 25,400 के पार निकल गया है। निफ्टी बैंक में भी 300 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी चौथाई परसेंट चढ़े हैं। UBS की बुलिश रिपोर्ट से डीमार्ट का शेयर मजबूत नजर आ रहा है। वहीं फेड रेट कट से न्यू एज शेयरों का जोश हाई है। इटरनल, डेल्हीवरी और नायका में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर पर नजर डालें तो इंफोसिस निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार है,साथ ही TCS भी चला है।
पूनावाला फिनकॉर्प (POONAWALLA FINCORP) के शेयर में 12 परसेंट का जोरदार तेजी आई है। ये शेयर 17 महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है। प्रोमोटर राइजिंग सन होल्डिंग्स (RISING SUN HOLDINGS) को कंपनी ने 3 करोड़ से ज्यादा शेयर जारी किए हैं। शेयर में इतनी तेजी क्यों हैं, इस पर नजर डालें तो कंपनी ने प्रोमोटर राइजिंग सन होल्डिंग्स को 3.31 करोड़ शेयर जारी किए हैं। प्रोमोटर की खरीदारी से स्टॉक में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। ये शेयर 452.51 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी किए गए हैं। ये शेयर जारी करके कंपनी ने 1499 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
पूनावाला फिनकॉर्प का गाइडेंस
पूनावाला फिनकॉर्प का गाइडेंस भी काफी मजबूत है, इससे भी शेयर में जोश देखने को मिला है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए 35-40 फीसदी ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया है कि कंपनी के पहली तिमाही के AUM में 53 फीसदी की ग्रोथ दिखी है। इस साल ब्रांच नेटवर्क 400 तक करने का लक्ष्य है। नए सेगमेंट्स में एंट्री से अच्छा रिस्पांस मिला है। कंपनी को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, CV, एजुकेशन और गोल्ड लोन में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी का AI और टेक्नोलॉजी के जरिए क्षमता बढ़ाने पर फोकस है।