Credit Cards

Poonawalla Fincorp के शेयर धड़ाम, Q2 में ₹471 करोड़ के घाटे से 17% टूटे

Poonawalla Fincorp Share Price: अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा 179.40 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले अप्रैल-सितंबर छमाही में कंपनी 1,086.22 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। दिन में पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर ने 286.65 रुपये पर 52 वीक का नया लो देखा

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
Poonawalla Fincorp का मार्केट कैप घटकर 23100 करोड़ रुपये रह गया है।

Poonawalla Fincorp Stock Price: NBFC पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में 25 अक्टूबर को बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके चलते शेयर 17 प्रतिशत टूट गए। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी को 471 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है। एक साल पहले कंपनी 860.23 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। तिमाही नतीजे सामने आने के बाद शेयरों में जबरदस्त सेलिंग देखने को मिली।

पूनावाला फिनकॉर्प का शेयर बीएसई पर 25 अक्टूबर को सुबह मामूली बढ़त के साथ 359.25 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से लगभग 17 प्रतिशत टूटा और 297.65 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर ने 286.65 रुपये पर 52 वीक का नया लो देखा। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 23100 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 21 प्रतिशत लुढ़का है।

बीएसई के डेटा के मुताबिक, पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर ने 19 जनवरी 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 519.95 रुपये देखा था। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 286.55 रुपये है।


Poonawalla Fincorp के रेवेन्यू का क्या रहा स्टेटस

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में पूनावाला फिनकॉर्प का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 988.87 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 738.65 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान खर्च बढ़कर 1,626.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो सितंबर 2023 तिमाही में 437.20 करोड़ रुपये थे।

VST Industries का शेयर 11% लुढ़का, Q2 में मुनाफा 37% घटने से भारी बिकवाली

FY25 की पहली छमाही के लिए कैसे रहे नतीजे

अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में पूनावाला फिनकॉर्प के खर्च बढ़कर 2,233.16 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 876.42 करोड़ रुपये थे। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 1,966.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 छमाही में 1,431.40 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा 179.40 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले अप्रैल-सितंबर छमाही में कंपनी 1,086.22 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।