Portfolio Tips: RIL में जल्द ही हासिल हो सकता है 1330 रुपए का टारगेट, जानिए केनरा बैंक पर क्या एक्सपर्ट की राय

Trading Picks : आशीष बहेती ने कहा कि इस गिरावट में अच्छे क्वालिटी शेयरों में खरीदारी की सलाह होगी। रिलायंस भी एक ऐसा ही स्टॉक है। केनरा बैंक अभी 20- डीईएमए के अहम जोन पर आ गया है। यह स्टॉक भी आशीष को पसंद है

अपडेटेड Nov 20, 2024 पर 11:20 AM
Story continues below Advertisement
आशीष बहेती की राय है कि केनरा बैंक में 105 रुपए का पहला टारगेट फिर 115 रुपए का अगला टारगेट देखने को मिलेगा

Top trading ideas : केनरा बैंक पर अपनी राय देते हुए NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती ने कहा कि सारे सरकारी बैंकों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। केनरा बैंक, बैंक ऑफ बडौदा और पीएनबी इन नतीजे भी काफी अच्छे रहे हैं। इनमें तिमाही आधार पर जिस तरह की ग्रोथ दिख रही है वह एक अच्छा संकेत है। हालांकि अभी ये स्टॉक जरूर दबाव में दिख रहा है और आपने 122 रुपए के हालिया हाई से काफी ज्यादा टूट गया। ये स्टॉक अभी एक फॉलिंग चैनल में चल रहा है। अगर ये स्टॉक 105 के ऊपर टिकता है तो फिर इसमें एक ब्रेक आउट आएगा। उसके बाद ये शेयर 115 रुपए तक जाता दिख सकता है।

केनरा बैंक अभी 20- डीईएमए के अहम जोन पर आ गया है। 100-101 रुपए का एरिया इसका रिजिस्टेंस जोन है। अगर इस जोन के ऊपर टिका रहता है तो फिर स्टॉक में 105 रुपए का पहला टारगेट फिर 115 रुपए का अगला टारगेट देखने को मिलेगा। इस स्टॉक को 95 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड करें।

HDFC बैंक कराएगा जोरदार कमाई, RIL भी बेस बनाने के बाद तेजी के लिए तैयार - जेमस्टोन के मिलन वैष्णव


रिलायंस इंडस्ट्रीज पर बात करते हुए आशीष बहेती ने कहा कि इस गिरावट में अच्छे क्वालिटी शेयरों में खरीदारी की सलाह होगी। रिलायंस भी एक ऐसा ही स्टॉक है। आशीष की राय है कि यह स्टॉक इस गिरावट में अच्छे भाव में मिल रहा है। ऐसे में जिनके पास महंगे भाव पर ये शेयर है वे एवरेजिंग कर सकते हैं। ट्रेडर्स नई खरीदारी भी कर सकते हैं। स्टॉक में खबरों के दम पर एक पुलबैक आ सकता है। ट्रेडरों के सलाह होगी कि वे 1250 रुपए का स्टॉप लॉस लगा कर बने रहें। स्टॉक के इमीडिएट शॉर्ट टर्म टारगेट 1330 रुपए के दिख रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 20, 2024 11:20 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।