ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत, SGX निफ्टी 100 प्वाइंट ऊपर, एशियाई बाजारों से भी मिल रहा अच्छा सपोर्ट

SGX NIFTY 87.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 28,656.19 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.88 फीसदी चढ़कर 15,547.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 20,024.60 के स्तर पर नजर आ रहा है

अपडेटेड Apr 28, 2023 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
लगातार 2 गिरने के बाद कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाओ जोंस 525 अंक चढ़कर बंद हुआ ।

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव नजर आ रहा है। SGX निफ्टी करीब 60 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों से भी सपोर्ट मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी । 2 से ढाई परसेंट चढ़कर बंद हुए। ऐसे में भारतीय बाजारों की बढ़त पर शुरुआत हो सकती हैं। लगातार 2 गिरने के बाद कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाओ जोंस 525 अंक चढ़कर बंद हुआ । S&P 500 इंडेक्स करीब 2% चढ़कर बंद हुआ । नैस्डेक करीब 2.50% चढ़कर बंद हुआ। Q1 में अमेजन ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए। Q1 में अमेजन की आय 9% बढ़कर 12740 करोड़ डॉलर पर आ गया है। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का शेयर अब तक 95% गिरा है। बाजार को US में मई और जून में दरें बढ़ने की संभावना है। इस बीच मेटा के बेहतर नतीजों के बाद टेक शेयरों में कल अच्छी तेजी रही। मेटा ने एड प्रोडक्टर और मैसेजिंग कारोबार को मर्ज करने का एलान किया है।

US में छंटनी जारी

डिज्नी इस हफ्ते करीब 4000 लोगों को नौकरी से निकालेगा। स्टेलेंटिस 33000 US कर्मचारियों को VRS दे रहा है। वहीं Lyft 26% कर्मचारियों की छंटनी करेगा। दूसरे दौर में गैप 1800 लोगों को नौकरी से हटाएगा ।


कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता

रूस के डिप्टी प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर नोवाक ने कहा है कि OPEC+ आगे प्रोडक्शन में और कटौती की जरूरत नहीं है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 78.29 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 74.81 डॉलर प्रति बैरल पर पर रहा। इस बीच गुरुवार को डॉलर में कमजोरी के बाद सोने में भी कमजोरी देखने को मिली। स्पॉट गोल्ड 0.08% की कमजोरी के साथ 1,987.81 डॉलर प्रति औंस रही। जबकि, गोल्ड फ्यूचर्स 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 1,998.1 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है।

Stock Market Today Live: SGX निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 87.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 28,656.19 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.88 फीसदी चढ़कर 15,547.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 20,024.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 3,309.88 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।