तेजी के साथ अगस्त सीरीज की शुरुआत हुई है। निफ्टी 175 प्वाइंट चढ़कर 24550 के पार निकल गया। मिडकैप और स्मॉल कैप आज OUT PERFORM कर रहे हैं। लेकिन बैंक निफ्टी में दबाव कायम है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने आयशर मोटर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिल्पा राउत ने चार्ट के चमत्कार के लिए बिड़लासॉफ्ट पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ भामरे ने सिरमा एसजीएस टेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
