Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- UNITED BREWERIES पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 136.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 173.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 223.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 285.4 करोड़ रुपये रहा। आय 2,274.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,475.1 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
TATA POWER पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि UBS ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 510 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- निफ्टी की 4 कंपनियां सिप्ला, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और श्रीराम फाइनेंस आज अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। वहीं वायदा में बंधन बैंक, इंटरग्लोबल एविएशन समेत 5 कंपनियों के रिजल्ट भी आज ही घोषित किये जायेंगे। इन कंपनियों के रिजल्ट्स का बाजार को इंतजार रहेगा। इन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए UNITED BREWERIES और TATA POWER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) UNITED BREWERIES (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 136.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 173.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,274.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,475.1 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 223.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 285.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 9.8% से बढ़कर 11.5% रही


    2) MGL (Green)

    तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 265 करोड़ रुपये से बढ़कर 284.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,567 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,589.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 394 करोड़ रुपये से बढ़कर 418.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 25.2% से बढ़कर 26.3% रही

    3) CYIENT (RED)

    तिमाही आधार पर Q1: मुनाफा 189.2 करोड़ रुपये से घटकर 144 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,860.8 करोड़ रुपये से घटकर 1,675.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 268.1 करोड़ रुपये से घटकर 199.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBIT मार्जिन 14.4% से घटकर 11.9% रहा

    4) AU SMALL FINANCE BANK (Green)

    तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 502.6 करोड़ रुपये और NII 1,920.5 करोड़ रुपये रही। बैंक का Q1 ग्रॉस NPA 1,237.4 करोड़ रुपये बढ़कर 1,613.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में नेट NPA 401 करोड़ रुपये बढ़कर 562.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 1.67% बढ़कर 1.78% रहा। Q1 में नेट NPA 0.55% बढ़कर 0.63% रहा। Q1 में NIM 5.1% से बढ़कर 6% रही

    5) RBL BANK (Green)

    आरबीएल बैंक में Maple II BV ने 4.78 करोड़ शेयर बेचे हैं। मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर PTE ने 1.25 करोड़ शेयर खरीदे हैं। सोसाइटी जनरल ने 70.93 लाख शेयर खरीदे हैं

    6) SOBHA (RED)

    कंपनी में आज $10 करोड़ की ब्लॉक डील संभव है। अनामुडी रियल एस्टेट 5% हिस्सा बेच सकती है। अनामुडी रियल एस्टेट की कंपनी में 9.9% हिस्सेदारी है। CMP से 6% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है

    7) PRAJ INDUSTRIES (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में आय 736.7 करोड़ रुपये से घटकर 699.1 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 75.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 91.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 10.2% से बढ़कर 13.1% रही। Q1 में मुनाफा 58.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 84.2 करोड़ रुपये रहा

    8) VEDANTA (Green)

    दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड आज बैठक में फैसला करेगा। दूसरे अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 3 अगस्त है

    9) SJVN (Green)

    मिजोरम सरकार से कंपनी को 13947 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

    10) GUJARAT AMBUJA EXPORTS (Green)

    सैनस्टार की लिस्टिंग आज होने वाली लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

    निफ्टी के 24513 के ऊपर निकल कर टिकने के बाद 24579-24633 के लेवल संभव - वीरेंद्र कुमार

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-MANKIND PHARMA (Green)

    मैनकाइंड फार्मा सीरम को खरीदेगी। कंपनी 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम को खरीदेगी। कंपनी का कहना है कि 3-4 महीने में डील पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी का मार्जिन 25% से बढ़कर 28% होगा

    2- TEXMACO (Green)

    जिंदल रेल इंफ्रा में टेक्सरेल 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। नई डील से कंपनी का वैगन्स मार्केट में विस्तार होगा। ये कैश डील 615 करोड़ रुपये में होने की उम्मीद है

    3- BL KASHYAP (Green)

    सुरुचि प्रॉपर्टीज से कंपनी को करीब 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 3383 करोड़ रुपये हुई

    4- VENUS PIPES (Green)

    वीनस पाइप्स ने Q1 में कंपनी ने अब तक के सबसे अच्छे नतीजे पेश किये हैं। Q1 में कंपनी की आय 180 करोड़ रुपये से बढ़कर 240 करोड़ रुपये रही। Q1 में कंपनी का मुनाफा 17 करोड़ रुपये से बढ़कर 27.5 करोड़ रुपये रहा

    5- ELECTRONICS MART INDIA (Green)

    तेलंगाना के वारंगल में कंपनी ने मल्टी ब्रांड स्टोर खोला

    6- TATA POWER (Green)

    UBS की स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 510 रुपये/शेयर तय किया है

    7- VST INDUSTRIES (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 83.7 करोड़ रुपये से घटकर 53.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 333.3 करोड़ रुपये से घटकर 321.4 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 105.4 करोड़ रुपये से घटकर 73.3 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 31.6% से घटकर 22.8% रही

    8-SUN PHARMA (Green)

    कंपनी की दवा को अमेरिकी एफडीए से मंजूरी मिली है

    9-LAURUS LAB (Red)

    गोल्डमैन सैक्स ने लॉरस लैब्स पर बिकवाली की राय दी है। इसका लक्ष्य 350 रुपये तय किया है

    10-RAMCO CEMENTS (Red)

    सीएलएसए ने रैमको सीमेंट्स पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म राय दी है। इसका लक्ष्य 800 रुपये से घटाकर 685 रुपये तय किया है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।