Nifty Outlook: 30 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे? जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Outlook: निफ्टी ने बुधवार को शानदार क्लोजिंग दी और अब 30 अक्टूबर को बाजार की दिशा को लेकर निवेशक उत्साहित हैं। एक्सपर्ट्स से जानिए कि गुरुवार के कारोबारी सत्र में निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या हैं और किन फैक्टर पर ट्रेडर्स की नजर रहेगी।
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के मुताबिक, निफ्टी के लिए 26,100-26,150 का जोन तत्काल रेजिस्टेंस का काम करेगा।
Nifty Outlook: निफ्टी 50 इंडेक्स ने नवंबर सीरीज की शुरुआत शानदार की। इंडेक्स 46 अंकों की तेजी के साथ खुला और पूरे सत्र में बढ़त बनाए रखी। मंगलवार को F&O एक्सपायरी के दिन दिखे उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को बाजार ने मजबूती से वापसी की। सेशन के आखिरी हिस्से में थोड़ी स्थिरता दिखी। लेकिन, निफ्टी दिन 117 अंक चढ़कर हाई लेवल के पास 26,054 पर बंद हुआ।
अब गुरुवार, 30 अक्टूबर को बाजार की निफ्टी की कैसी रहेगी, कौन-से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी के शेयरों में NTPC, अडानी पोर्ट्स और ONGC सबसे ज्यादा बढ़त वाले रहे। वहीं, डॉ. रेड्डीज, कोल इंडिया और BEL शीर्ष गिरावट वाले शेयर रहे।
निफ्टी ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ऑयल एंड गैस, मेटल और मीडिया इंडेक्स ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया।
ब्रॉडर मार्केट का हाल
ब्रॉडर मार्केट ने भी मजबूत रुख दिखाया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.64% चढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.43% की बढ़त रही। इससे साफ है कि बाजार में व्यापक तेजी बनी हुई है।
अब किस फैक्टर पर नजर
निवेशकों की नजर अब शुक्रवार को आने वाले ITC, NTPC, अदाणी पावर, DLF और हुंडई मोटर के तिमाही नतीजों पर रहेगी। साथ ही, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक के नतीजों से ब्याज दरों की दिशा पर भी संकेत मिल सकते हैं।
ट्रेड से जुड़ी सकारात्मक उम्मीदें, कॉरपोरेट नतीजे और FII के लगातार निवेश से निकट भविष्य में बाजार का सेंटिमेंट मजबूत रहने की संभावना है।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के मुताबिक, निफ्टी के लिए 26,100-26,150 का जोन तत्काल रेजिस्टेंस का काम करेगा। अगर इंडेक्स इस लेवल के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो तेजी 26,350 तक जारी रह सकती है। वहीं, 25,850-25,800 का स्तर सपोर्ट के तौर पर काम करेगा।
HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव है और निकट भविष्य में इंडेक्स 26,400-26,500 के लेवल तक पहुंच सकता है। उनके अनुसार, निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,800 पर है।
LKP सिक्योरिटीज का व्यू
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे के मुताबिक, अमेरिका-चीन ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिविटी बनी हुई है। इस सेंटीमेंट ने बाजा को को मजबूती दी है। हालांकि, फेडरल रिजर्व के रेट फैसले और उसके गाइडेंस से पहले ट्रेडर्स सतर्क रुख अपना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि टेक्निकल सेटअप अभी भी बुलिश है। शुरुआती सपोर्ट 25,850 पर बना है। अगर निफ्टी 26,100 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो शॉर्ट टर्म में यह 26,300-26,500 के स्तर तक जा सकता है।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।