Power Mech share price: पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में आज 1 जनवरी को 5.74 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2715.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को अदाणी पावर से 294 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,584.14 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 3725 रुपये और 520-वीक लो 2080.50 रुपये है।
Power Mech को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल
इस घरेलू ऑर्डर के तहत स्टीम जेनरेटर (SG), स्टीम टर्बाइन जेनरेटर (STG) और उनके सहायक उपकरणों के परफॉर्मेंस गारंटी टेस्ट के लिए ओवरहालिंग सर्विसेज, कंडीशन असेसमेंट, स्थापना, टेस्टिंग, कमीशनिंग और मैनपावर सपोर्ट प्रोवाइड करना शामिल है।
पिछले हफ्ते कंपनी को जयप्रकाश पावर वेंचर्स से 186 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर मिला, जिसके तहत उसे मध्य प्रदेश में 2 x 660MW जेपी निग्री सुपर थर्मल पावर प्लांट के लिए पांच साल की अवधि में फील्ड ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज प्रदान करनी हैं।
Power Mech का बिजनेस और फाइनेंशियल
पावर मेक प्रोजेक्ट्स निर्माण कार्यों, ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज और सिविल वर्क्स में एक्सपर्टाइज रखती है। यह पावर और इन्फ्रॉस्ट्रक्चर सेक्टर्स के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 35.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 51.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 69.51 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.04 फीसदी बढ़कर 1035.49 करोड़ रुपये हो गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।