Power Stocks: अगर आपने पावर स्टॉक्स में निवेश किया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अधिकतर एक्सपर्ट्स का मानना है कि पावर स्टॉक्स में लगा तेजी का करंट जल्द रुकने वाला नहीं है। जेफरीज (Jefferies) ने हाल ही में अपने कई विदेशी क्लाइंट्स को भारत के पावर स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी थी। अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने भी एक रिपोर्ट में ऐसी ही बात कही हैं। नुवामा का कहना है कि भारत में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है और इसके चलते आने वाले दिनों में भेल (BHEL), एनटीपीसी (NTPC), सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) और आईनॉक्स विंड (Inox Wind) जैसे शेयरों को पंख लग सकते हैं।
