कोरोना ने बढ़ाई Pharma Stocks की चमक, ब्रोकरेज का ये है रुझान

Pharma Stocks: कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से सामने आ रहे हैं। इसने फार्मा और डायग्नोस्टिक्स शेयरों की चमक बढ़ा दी है। कुछ शेयर तो उछलकर आज एक साल के हाई पर पहुंच गए। निफ्टी फार्मा (Nifty Pharma) इंडेक्स की बात करें तो यह 1 फीसदी से अधिक उछलकर इंट्रा-डे में एक साल के हाई 16500.90 पर पहुंच गया

अपडेटेड Dec 22, 2023 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी फार्मा के 20 शेयरों में से 17 शेयर आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं जबकि सिर्फ तीन शेयर- अरविंदो फार्मा, इप्कालैब, फाइजर ही आज रेड जोन में बंद हुए हैं।

Pharma Stocks: कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से सामने आ रहे हैं। इसने फार्मा और डायग्नोस्टिक्स शेयरों की चमक बढ़ा दी है। कुछ शेयर तो उछलकर आज एक साल के हाई पर पहुंच गए। निफ्टी फार्मा (Nifty Pharma) इंडेक्स की बात करें तो यह 1 फीसदी से अधिक उछलकर इंट्रा-डे में एक साल के हाई 16500.90 पर पहुंच गया। यह उछाल ऐसे समय में आया है जब कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और आज 22 अक्टूबर को इसके 640 मामले सामने आए हैं और इस प्रकार इस वैरिएंट के कुल एक्टिव केसेज 2997 पर पहुंच गए।

Nifty Pharma के सिर्फ तीन शेयर ही आज रेड

निफ्टी फार्मा के 20 शेयरों में से 17 शेयर आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं जबकि सिर्फ तीन शेयर- अरविंदो फार्मा, इप्कालैब, फाइजर ही आज रेड जोन में बंद हुए हैं। हालांकि इनमें भी सिर्फ अरविंदो फार्मा में ही 2 फीसदी से अधिक गिरावट है बाकी इप्कालैब में तो आधे फीसदे से कम और फाइजर लगभग फ्लैट ही है। वहीं दूसरी तरफ आज सबसे अधिक लौरसलैब्स आज 4 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ है। लौरसलैब्स, ग्लैंडफार्मा और टोरेंट फार्मा तो उछलकर इंट्रा-डे में एक साल के हाई पर पहुंच गए। पीरामल फार्मा और एस्ट्राजेनेका और जेबीकेमिकल्स भी एक साल के हाई पर पहुंच गए।


पीरामल फार्मा आज 8 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई 140.20 रुपये पर पहुंच गया। ICICI सिक्योरिटीज ने पीरामल फार्मा की फिर से कवरेज शुरू की है और 180 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 23-26 के दौरान इसके हेल्दी प्रोजेक्ट पाइपलाइन और कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग आर्गेनाइजेशन (CDMO) में बेहतर वॉल्यूम और सेल्स की उम्मीद है।

Death Prediction: कब तक जिएंगे, बता देगा यह खास AI, ऐसे करता है भविष्यवाणी

एस्ट्राजेनेका फार्मा भी आज 8 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई 5,193.75 रुपये पर पहुंच गया। इसके एक दिन पहले कंपनी ने अगले साल जनवरी 2024 में Trastuzumab Deruxtecan यानी Enhertu लॉन्च करने का ऐलान किया था। इसका इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में होगा। जेबी केमिकल्स के शेयर आज 7 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई 1,608.90 रुपये पर पहुंच गए। ग्लैंड फार्मा के शेयर भी 5 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 1,948.00 रुपये पर पहुंच गए।

6 साल पहले IPO को मिली थी रिकॉर्ड बोली, अब बांट रही एक के बदले चार शेयर

ब्रोकरेज का क्या है रुझान

फार्मास्युटिकल शेयरों में इस साल शानदार तेजी रही जिससे निफ्टी फार्मा इंडेक्स इस साल अब तक 30 फीसदी बढ़ गया और सिर्फ इस तिमाही में ही फार्मा शेयरों ने 70 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। एंजेल वन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमर देव सिंह के मुताबिक फार्मा इंडस्ट्री कुछ डिफेंसिव इंडस्ट्रीज में शुमार है और कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते निवेशकों का रुझान भी बढ़ रहा है। इसके अलावा डाइवर्सिफिकेशन के चलते भी फार्मा सेक्टर में निवेशक पैसे लगा रहे हैं जिससे तेजी आ रही है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।