6 साल पहले IPO को मिली थी रिकॉर्ड बोली, अब Salasar बांट रही एक के बदले चार शेयर

टेलीकॉम टावर, पावर ट्रांसमिशन लाइन टावर, स्मार्ट लाइटिंग पोल्स और गैल्वेनाइज्ड स्टील प्रोडक्ट्स इत्यादि बनाने वाली सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) के शेयर दो दिन में 15 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं। कंपनी के बोर्ड ने जब से एक के बदले चार शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, इसके शेयर हवा में उड़ रहे हैं। चेक करें रिकॉर्ड डेट

अपडेटेड Dec 22, 2023 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
एक समय सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ की कंपनी Salasar Techno Engineering ने इस बार नए साल के पहले शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है। इसके चलते शेयर दो दिन में 15 फीसदी उछल गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    टेलीकॉम टावर, पावर ट्रांसमिशन लाइन टावर, स्मार्ट लाइटिंग पोल्स और गैल्वेनाइज्ड स्टील प्रोडक्ट्स इत्यादि बनाने वाली सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) के शेयर दो दिन में 15 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं। कंपनी के बोर्ड ने जब से एक के बदले चार शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, इसके शेयर हवा में उड़ रहे हैं। बुधवार को कंपनी के बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी। एक समय सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ की कंपनी सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग ने इस बार नए साल के पहले शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है।

    इसके चलते शेयर BSE पर 6.84 फीसदी उछलकर 68.99 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली ने दबाव बनाया जिससे भाव में थोड़ी नरमी आई। दिन के आखिरी में यह 5.18 फीसदी की मजबूती के साथ 68.08 रुपये (Salasar Techno Engineering Share Price) पर बंद हुआ है। 20 दिसंबर को यह 2.61 फीसदी टूटकर 59.65 रुपये पर बंद हुआ था।

    Nike के कमजोर आउटलुक ने दो शेयरों पर बनाया दबाव, 10% तक घट गई वैल्यू


    Bonus Share के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

    कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बोर्ड से बोनस शेयरों के प्रस्ताव को मंजूरी की जानकारी दी। इसके तहत कंपनी 1 रुपये की फेस वैल्यू एक फुल्ली पेड-अप शेयर के बदले निवेशकों को एक रुपये की फेस वैल्यू वाले चार फुल्ली पेड-अप शेयर देगी। हालांकि इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं हुआ है। शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर कंपनी के सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से जारी किए जाएंगे और इस पर 126 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

    Income Tax Raid: Polycab के 50 से अधिक ठिकानों पर रेड, भरभराकर गिर पड़े शेयर

    Salasar Techno Engineering के IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

    सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग का आईपीओ करीब छह साल पहले वर्ष 2017 में आया था। इसका 35.87 करोड़ रुपये का आईपीओ 273.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था जो उस समय तक सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ था। उस समय आईपीओ निवेशकों को 10 रुपये की फेस वैल्यू 33.21 लाख शेयर 108 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। 25 जुलाई 2017 को लिस्टिंग के दिन शेयरों ने BSE पर ₹259.15 के भाव पर एंट्री मारी थी और ₹272.10 तक पहुंचा था और दिन के आखिरी में ₹259.15 पर बंद हुआ था।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Dec 22, 2023 12:25 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।