टेलीकॉम टावर, पावर ट्रांसमिशन लाइन टावर, स्मार्ट लाइटिंग पोल्स और गैल्वेनाइज्ड स्टील प्रोडक्ट्स इत्यादि बनाने वाली सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) के शेयर दो दिन में 15 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं। कंपनी के बोर्ड ने जब से एक के बदले चार शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, इसके शेयर हवा में उड़ रहे हैं। बुधवार को कंपनी के बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी। एक समय सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ की कंपनी सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग ने इस बार नए साल के पहले शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है।
इसके चलते शेयर BSE पर 6.84 फीसदी उछलकर 68.99 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली ने दबाव बनाया जिससे भाव में थोड़ी नरमी आई। दिन के आखिरी में यह 5.18 फीसदी की मजबूती के साथ 68.08 रुपये (Salasar Techno Engineering Share Price) पर बंद हुआ है। 20 दिसंबर को यह 2.61 फीसदी टूटकर 59.65 रुपये पर बंद हुआ था।
Bonus Share के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बोर्ड से बोनस शेयरों के प्रस्ताव को मंजूरी की जानकारी दी। इसके तहत कंपनी 1 रुपये की फेस वैल्यू एक फुल्ली पेड-अप शेयर के बदले निवेशकों को एक रुपये की फेस वैल्यू वाले चार फुल्ली पेड-अप शेयर देगी। हालांकि इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं हुआ है। शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर कंपनी के सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से जारी किए जाएंगे और इस पर 126 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
Salasar Techno Engineering के IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग का आईपीओ करीब छह साल पहले वर्ष 2017 में आया था। इसका 35.87 करोड़ रुपये का आईपीओ 273.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था जो उस समय तक सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ था। उस समय आईपीओ निवेशकों को 10 रुपये की फेस वैल्यू 33.21 लाख शेयर 108 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। 25 जुलाई 2017 को लिस्टिंग के दिन शेयरों ने BSE पर ₹259.15 के भाव पर एंट्री मारी थी और ₹272.10 तक पहुंचा था और दिन के आखिरी में ₹259.15 पर बंद हुआ था।