Income Tax Raid: Polycab के 50 से अधिक ठिकानों पर रेड, भरभराकर गिर पड़े शेयर

Income Tax Raid: पॉलीकैब के शेयरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का प्रकोप दिख रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पॉलीकैब इंडिया के मुंबई में स्थित 50 से अधिक ठिकानों पर आज छापेमारी की है। अभी तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के ऑफिसों और घरों पर भी तलाशी हो रही है। इसका असर देश की इस सबसे बड़ी वायर और केबल कंपनी पॉलीकैब इंडिया के शेयरों पर भी दिख रहा है

अपडेटेड Dec 22, 2023 पर 4:37 PM
Story continues below Advertisement
Income Tax Raid: पॉलीकैब के शेयरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का प्रकोप दिख रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पॉलीकैब इंडिया के मुंबई में स्थित 50 से अधिक ठिकानों पर आज छापेमारी की है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Income Tax Raid: पॉलीकैब के शेयरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का प्रकोप दिख रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पॉलीकैब इंडिया के मुंबई में स्थित 50 से अधिक ठिकानों पर आज छापेमारी की है। अभी तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के ऑफिसों और घरों पर भी तलाशी हो रही है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस छापेमारी की जानकारी तो है लेकिन यह क्यों हो रहा है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

    इस छापे का असर देश की इस सबसे बड़ी वायर और केबल कंपनी पॉलीकैब इंडिया के शेयरों पर भी दिख रहा है। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 5.63 फीसदी टूटकर 5304.00 रुपये पर आ गया था। दिन दिन के आखिरी में BSE पर यह 4.63 फीसदी की गिरावट के साथ 5360.40 रुपये के भाव (Polycab India Share Price) पर बंद हुआ है।

    Polycab के बारे में डिटेल्स


    पॉलीकैब वायर और केबल बनाती है। इसके 23 मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज, 15 से अधिक ऑफिस और 25 से अधिक वेयरहाउस हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 58.5 फीसदी उछलकर 436.89 करोड़ और रेवेन्यू 27 फीसदी उछलकर 4253 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके वायर और केबल की रेवेन्यू ग्रोथ 28 फीसदी रही। EBITDA की बात करें तो यह सालाना आधार पर 43 फीसदी उछलकर 608.9 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 1.60 फीसदी सुधरकर 14.4 फीसदी पर पहुंच गया। इसका FMEG (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) बिजनेस सितंबर तिमाही में 8 फीसदी बढ़ा है।

    6 साल पहले IPO को मिली थी रिकॉर्ड बोली, अब Salasar बांट रही एक के बदले चार शेयर

    शेयरों ने रिटर्न कैसा दिया है

    पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में आज इनकम टैक्स के छापे के चलते बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इससे पहले रिटर्न के मामले में यह काफी शानदार शेयर था। पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 2500.15 रुपये पर था। एक साल में यह करीब 129 फीसदी उछलकर 14 दिसंबर 2023 को 5,722.90 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Dec 22, 2023 10:28 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।