Get App

2024 में भी नहीं थमने वाले ये मल्टीबैगर शेयर! बिजली की बढ़ती मांग से ब्रोकरेज फर्म बुलिश

Power Stocks: अधिकतर एक्सपर्ट्स का मानना है कि पावर स्टॉक्स में लगा तेजी का करंट जल्द रुकने वाला नहीं है। जेफरीज (Jefferies) ने हाल ही में अपने कई विदेशी क्लाइंट्स को भारत के पावर स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी थी। अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने भी एक रिपोर्ट में ऐसी ही बात कही हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 10:42 PM
2024 में भी नहीं थमने वाले ये मल्टीबैगर शेयर! बिजली की बढ़ती मांग से ब्रोकरेज फर्म बुलिश
Power Stocks में इस साल सबसे अधिक रिटर्न आईनॉक्स विंड (INox Wind) ने दिया है

Power Stocks: अगर आपने पावर स्टॉक्स में निवेश किया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अधिकतर एक्सपर्ट्स का मानना है कि पावर स्टॉक्स में लगा तेजी का करंट जल्द रुकने वाला नहीं है। जेफरीज (Jefferies) ने हाल ही में अपने कई विदेशी क्लाइंट्स को भारत के पावर स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी थी। अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने भी एक रिपोर्ट में ऐसी ही बात कही हैं। नुवामा का कहना है कि भारत में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है और इसके चलते आने वाले दिनों में भेल (BHEL), एनटीपीसी (NTPC), सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) और आईनॉक्स विंड (Inox Wind) जैसे शेयरों को पंख लग सकते हैं।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि देश में बिजली की मांग काफी मजबूत है। थर्मल पावर का सालाना ऑर्डर 10 गीगावाॉट और विंड पावर का सालाना ऑर्डर 8 से 10 गीगावॉट है। इस मांग को देखते हुए ब्रोकरेज इस भेल और NTPC के शेयर पर बुलिश है। वहीं उसे सुजलॉन एनर्जी और INOX विंड जैसी प्राइवेट रिन्यूबल्स कंपनी को भी इससे काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। नुवामा ने कहा कि बिजली के साथ देश में हाई-वोल्टेज वाले ट्रांसफॉर्मर की मांग भी बढ़ रही है और इसके चलते सीमेंस लिमिटेड, हिताची एनर्जी इंडिया, GE T&D इंडिया लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड और ट्रांसफॉर्म्स एंड रेक्टिफायर इंडिया (TRIL) के स्टॉक को मदद पहुंच सकती है।

पावर सेक्टर से जुड़े इन शेयरों ने 2023 में दिया Multibagger Return

नुवामा ने जिन स्टॉक्स का नाम लिया है, उसमें से कई स्टॉक्स पहले ही 2023 में अपने निवेशकों को दोगुने से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। इसमें भेल, आईनॉक्स विंड, सुजलॉन एनर्जी, GE T&D इंडिया और ट्रांसफॉर्म्स एंड रेक्टिफायर इंडिया जैसे शेयर शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें