प्रभुदास लीलाधर ने कमजोर नतीजों के बावजूद इस जिग्गज FMCG में टिके रहने की दी सलाह, जानिए टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि उसे एचयूएल में धीमी और सामान्य रिकवरी की उम्मीद है जिसके चलते निकट अवधि में कंपनी की ग्रोथ में सुस्ती रहेगी जो हल्का रिटर्न प्रदान करेगी। होम केयर और ब्यूटी एंड पर्सनल केयर के वॉल्यूम में मिड सिंगल अंकों में बढ़त हो रही है।, जबकि एफ एंड आर कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव और उपभोक्ता डाउनग्रेडिंग के कारण दबाव में है

अपडेटेड Jan 20, 2024 पर 3:12 PM
Story continues below Advertisement
प्रभुदास लीलाधर ने 19 जनवरी, 2024 की अपनी शोध रिपोर्ट में 2724 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर पर होल्ड रेटिंग की सिफारिश की है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    प्रभुदास लीलाधर ने FMCG दिग्गज हिंदुस्तान यूनीलीवर पर जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि वह वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी के ईपीएस (अर्निंग प्रति शेयर) अनुमान में 4.2%/4.5% की कटौती कर रहा है। कंपनी के वॉल्यूम पर लगातार दबाव बना हुआ है। इसके अलावा ग्रोथ को सपोर्ट करने और स्थानीय/क्षेत्रीय कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए कीमतें बढ़ाने में मुश्किल होगी। विज्ञापनों और प्रोमोशन में बढ़ते खर्च और लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए क्षमता विस्तार से कंपनी के मार्जिन पर दबाव रहेगा।

    बताते चले कि हिंदुस्तान यूनीलीवर के तीसरी तिमाही के नतीजे ज्यादातर पैमाने पर अनुमान से कमजोर रहे हैं। मुनाफे और मार्जिन में फ्लैट ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले रेवेन्यू में गिरावट रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 2 फीसदी रही है।

    प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि होम केयर और ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (बिक्री का 75%) के वॉल्यूम में मिड सिंगल अंकों में बढ़त हो रही है।, जबकि एफ एंड आर कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव और उपभोक्ता डाउनग्रेडिंग के कारण दबाव में है। इन बातों को ध्यान में रखकर ईपीएस (अर्निंग प्रति शेयर) अनुमान में कटौती की गई है।


    रूरल ग्रोथ में तेजी के संकेत दिख रहे हैं। हालांकि, बहुत कुछ नई फसल की स्थिति पर निर्भर करोगा। हालांकि बाजार में विस्तार की संभावना और बेहतर मूल्य की उम्मीदों के चलते कंपनी की लॉन्गटर्म ग्रोथ स्टोरी मजबूत बनी हुई है। लेकिन निकट अवधि में चुनौतियां बनी रहने की संभावना है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्त वर्ष 24-26 में GM/EBITDAM में 90/30bps ग्रोथ की उम्मीद है। HUL बेहतर मिश्रण और कमोडिटी प्राइसिंग मिलने वाले फायदे को रॉयल्टी और इनोवेशन में लगाता है। इसका लंबी अवधि में कंपनी को फायदा होगा।

    Tata Steel Share price : ब्लास्ट फर्नेस बंद करने के फैसले से टाटा स्टील में तेजी, जाएंगी 2800 लोगों की नौकरियां

    आउटलुक

    प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि वित्त वर्ष 2024-26 में कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 9.2% और मुनाफे में 8.8% फीसदी की बढ़त हो सकती है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक के 12 महीने के टारगेट प्राइस को 2786 रुपए से घटा कर 2724 रुपए कर दिया है। साथ ही स्टॉक की "Hold" रेटिंग को बनाए रखा है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि उसे एचयूएल में धीमी और सामान्य रिकवरी की उम्मीद है जिसके चलते निकट अवधि में कंपनी की ग्रोथ में सुस्ती रहेगी जो हल्का रिटर्न प्रदान करेगी।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jan 20, 2024 3:12 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।