प्रधीन लिमिटेड (Pradhin) ने परफ्यूम फैक्ट्री को बिक्री के लिए 400 करोड़ रुपये के एरोमैटिक केमिकल के आयात का ऑर्डर दिया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इसे पाइथन केमिकल कंपनी लिमिटेड, थाईलैंड से आयात किया जाना है। कंपनी ने आज 9 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक BSE पर 48.37 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 17.65 करोड़ रुपये है।
400 करोड़ रुपये के इस डील में परफ्यूमरी कम्पाउंड बेस 909, जो कि एक प्रमुख एरोमैटिक केमिकल है (H.S. कोड: 33030040) का आयात शामिल है। इसे कंपनी द्वारा कन्नौज, उत्तर प्रदेश में स्थित प्रमुख इत्र कारखानों को सप्लाई की जाएगी, जिसे भारत का 'परफ्यूम कैपिटल' कहा जाता है। प्रधीन लिमिटेड के फाइनेंशियल की बात करें तो इसका वार्षिक शुद्ध लाभ 630.57% बढ़ा है। कंपनी के तिमाही शुद्ध लाभ में भी सालाना 602.73% की भारी उछाल देखी गई।
इसके अलावा, कंपनी स्टील और रियल एस्टेट सेक्टर में भी अपना बिजनेस बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में कहा कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 1 अरब रुपये (100 करोड़ रुपये) तक के ऑर्डर के लिए एडवांस डिस्कशन में है। यह बातचीत अभी चल रही है और इसके तहत जामनगर फैसिलिटी को Fe 600 ग्रेड TMT बार और बीम की सप्लाई शामिल है। स्टील सेक्टर में एंट्री करने के नजरिए से इसे कंपनी के लिए अहम उपलब्धि माना जा रहा है। यह कंपनी लगभग कर्ज-मुक्त है।
पिछले 6 महीने में Pradhin के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 7 साल में स्टॉक ने 194 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 8 साल में इसके निवेशकों को 677 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)