Credit Cards

बाजार में प्री-इलेक्शन रैली की बहार, 23,456 के टारगेट की ओर बढ़ा निफ्टी, हर गिरावट में खरीदारी से बनेगा पैसा: अनुज सिंघल

इकोनॉमी के मोर्च पर अच्छी खबर है। मार्च में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा GST कलेक्शन देखने को मिला है। पिछले 1 हफ्ते का घटनाक्रम बाजार के लिए पॉजिटिव है। मिडकैप में चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाएं आगे बड़ा पैसा बन सकता है। भारतीय बाजार ग्लोबल कारण से अगर गिरते हैं तो खरीदारी का शानदार मौका होगा

अपडेटेड Apr 02, 2024 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
टाटा स्टील में भी बेहद अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। स्टॉक लगातार तीसरे हफ्ते तेजी का मूड दिखा रहा है। करीब 3 साल का चैनल पार होने के कगार पर है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल का कहना है कि राजनैतिक तौर पर पिछले 1 हफ्ते का घटनाक्रम बाजार के लिए पॉजिटिव है। विपक्ष कमजोर हो रहा है और NDA मजबूत हो रहा है। भारत में ज्यादातर करेक्शन कमजोर रहेंगे और छोटे समय के लिए होंगे। हम बाजार के सबसे बड़े बुल मार्केट के दौर में हैं। बाजार में निवेश कायम रखें, हर गिरावट का इस्तेमाल और खरीदारी करने में करें। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे स्क्रीन का सम्मान करें और उसके मुताबिक फैसला लें। बाजार में 23,456 की दौड़ शुरू हो गई है। चुनाव नतीजों से पहले ही हमें इन स्तरों के दर्शन हो सकते हैं। बड़ा सवाल ये है कि क्या मिडकैप भी पुराने हाई तक पहुंचेंगे? तो इसका जवाब ये है कि मिडकैप में चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाएं आगे बड़ा पैसा बन सकता है।

    बाजार: संकेतों पर नजर

    अनुज का कहना है कि आज ग्लोबल सेटअप पूरी तरह से खराब है मजबूत आंकड़ों के दम पर US बॉन्ड यील्ड में बड़ा उछाल आया है। US मैन्युफैक्चरिंग PMI अनुमान से ज्यादा मजबूत रहे हैं। US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 12 बेसिस प्लाइंट चढ़कर 4.32 फीसी पर आ गई है। डॉलर इंडेक्स 105 पर दिख रहा है। उधर सोना 0.4 फीसदी चढ़कर 2,240 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। जबकि ब्रेंट 88 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। भारतीय बाजार ग्लोबल कारण से अगर गिरते हैं तो खरीदारी का शानदार मौका होगा।


    इकोनॉमी के मोर्च पर अच्छी खबर है। मार्च में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा GST कलेक्शन देखने को मिला है। मार्च GST कलेक्शन 11.5 फीसदी बढ़कर 1.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। 5 अप्रैल को RBI पॉलिसी है। अब बाजार के लिए ये ही सबसे बड़ा ट्रिगर होगा। पॉलिसी के बाद, बाजार का पूरा फोकस नतीजों पर शिफ्ट होगा। कंपनियां सालाना नतीजे और आउटलुक जारी करेंगी। मजबूत नतीजों वाली कंपनियों पर फोकस करें। इंडेक्स के हिसाब से बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। अप्रैल सीरीज में बैंक निफ्टी नया हाई लगा सकता है।

    निफ्टी पर रणनीति अनुज की रणनीति

    अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,530 (कल का शिखर) पर और बड़ा रजिस्टेंस 22,600 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 22,300-22,350 (चार्ट के मुताबिक) पर और बड़ा सपोर्ट 22,200-22,250 (ऑप्शन के मुताबिक) पर दिख रहा है। इसका खरीदारी का जोन 22,375-22,425 है । स्टॉपलॉस 22,300 पर रहेगा। बड़े ट्रेडिंग बाजार में बिकवाली का कोई ट्रेड नहीं लेने की सलाह होगी।

    निफ्टी बैंक पर रणनीति

    अनुज का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 47,350-47,400 (कल के निचले स्तर के करीब) पर है। वहीं, दूसरा बड़ा सपोर्ट 46,950-47,200 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 47,795-48,078 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। वहीं, बड़ा रजिस्टेंस 48,500-48,600 (All-time high)पर है। खरीदारी का जोन 47,350-47,450 और स्टॉप 47,250 है। शॉर्ट करने का अभी कोई विचार नहीं करना चाहिए। फिन निफ्टी एक्सपायरी आज है। निफ्टी बैंक की एक्सपायरी कल है।

    अनुज के पसंदीदा स्टॉक

    इंडिगो

    अनुज की सलाह है कि आज इंडिगो पर नजर रखें। क्रू की कमी से विस्तारा की कई फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं। विस्तारा का फौरी तौर पर फ्लाइट घटाने का फैसला आया है। पर्याप्त कनेक्टिविटी के लिए कंपनी फ्लाइट घटा रही है। विस्तारा की दिक्कतों से इंडिगो का मार्केट शेयर बढ़ेगा।

    डाटा पैटर्न पर फोकस

    अनुज की डेटा पैटर्न पर भी नजर रखने की सलाह है। जैफरीज की इस स्टॉक पर खरीदारी की राय है। इसके लिए टारगेट 3,545 रुपए का दिया गया है। जियोपॉलिटिकल तनाव का ऑर्डर पर पॉजिटिव असर पड़ा है। भारत के आत्मनिर्भरता पर फोकस से ऑर्डर फ्लो बढ़ सकता है। सरकार के डिफेंस एक्सपोर्ट पर फोकस से फायदा होगा। FY24-30 के दौरान घरेलू डिफेंस खर्च बढ़ने की उम्मीद है। इससे कंपनी को फायदा होगा।

    Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

    IREDA का Q4 अपडेट

    कंपनी की शानदार लोन ग्रोथ सामने आई है। Q4 में लोन सैंक्शन सालाना आधार पर 102 फीसदी बढ़कर 23796 करोड़ रुपए रहा है। Q4 में लोन डिस्बर्समेंट 14 फीसदी बढ़कर 12869 करोड़ रुपए रहा है।

    टाटा स्टील

    टाटा स्टील में भी बेहद अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। स्टॉक लगातार तीसरे हफ्ते तेजी का मूड दिखा रहा है। करीब 3 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। इसके भाव नए शिखर के जोन में पहुंच गए हैं। PCR एक साल के शिखर पर है। दो दिन से शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल रही है। 6 सत्रों से सिर्फ लॉन्ग या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है।

    LTI MINDTREE

    अनुज का मानना है कि ये स्टॉक चार्ट पर बेहद कमजोर दिख रहा है। डेली चार्ट पर डेथ क्रॉसओवर बना है। 200 SMA को 50 SMA ने ऊपर से काटा है। स्टॉक इस समय सभी मूविंग एवरेज के नीचे दिख रहा है। स्टॉक का भाव एक तिमाही के निचले स्तर पर है। OI एक साल के शिखर पर है। वायदा में आक्रामक शॉर्ट पोजिशन बनी है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।