भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए इंसेंटिव देनें की तैयारी, एक्शन कंस्ट्रक्शन सहित इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

सरकार मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स के लिए 13 -16 हजार करोड़ के इंसेंटिव का ऐलान कर सकती है। यह स्कीम अगले वित्त वर्ष के लिए होगी। भारत में माइनिंग और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़े 50 फीसदी से ज्यादा प्रोडक्ट इम्पोर्ट किए जाते हैं

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement
इस खबर के चलते ACE के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। फिलहाल ये शेयर 53.80 अंक यानी 5.07 फीसदी की बढ़त के साथ 1112 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए दिए सरकार इंसेंटिव देने पर विचार कर रही है। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स के लिए करीब 13-16 हजार करोड़ का इन्सेंटिव संभव है। इंसेंटिव के एलान की खबर से एक्शन कंस्ट्रक्शन के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। एस्कॉर्ट कुबोटा (ESCORTS KUBOTA) और शांघवी मूवर्स (SANGHVI MOVERS) में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

यह स्कीम अगले वित्त वर्ष के लिए होगी। भारत में माइनिंग और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़े 50 फीसदी से ज्यादा प्रोडक्ट इम्पोर्ट किए जाते हैं। यह इम्पोर्ट चीन,जापान,कोरिया और जर्मनी से होता है। देश का कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मार्केट फिलहाल 9.5 अरब डॉलर का है। 2030 तक कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मार्केट दोगुना होने का अनुमान है।

इस खबर के चलते ACE (Action Construction Equipment) के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। फिलहाल ये शेयर 53.80 अंक यानी 5.07 फीसदी की बढ़त के साथ 1112 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,120.80 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,600 रुपए और ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,134,697 शेयर है। 1 हफ्ते में ये शेयर 2.62 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 10.12 फीसदी की गिरावट आई है।


Market news: बाजार में 5वें दिन भी तेजी कायम, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी सबकी नजर

फिलहाल एस्कॉर्ट कुबोटा (ESCORTS KUBOTA) 43.00 अंक यानी 1.14 फीसदी की गिरावाट के साथ 3728 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 3,798 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 51,935 शेयर है। 1 हफ्ते में ये शेयर 2.13 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 11.23 फीसदी और 1 साल में 1.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

SANGHVI MOVERS में भी आज तेजी देखने को मिली। फिलहाल ये शेयर 1.05 रुपए यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 330 रुपए के आसपास करोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 344.90 रुपए और दिन का लो 325.10 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 0.71 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसमें 17.12 फीसदी की गिरावट आई है। 3 साल में ये शेयर 157.51 फीसदी भागा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 09, 2025 10:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।