अगर आपने कॉल ड्राप से बचने के लिए घर या ऑफिस में मोबाइल सिग्नल बूस्टर लगाया है तो सावधान हो जाइए। दूरसंचार विभाग के मुताबिक निजी तौर पर बूस्टर लगाना अवैध है। विभाग ने अब तक 100 से ज्यादा बूस्टरों पर नोटिस जारी किया है। साथ ही ई-कामर्स कंपनियों को ऐसे बूस्टर नहीं बेचने की चेतावनी भी जारी की है। दिल्ली में 45, मुंबई में 5 मोबाइल सिग्नल बूस्टर जब्त किए गए हैं।