निजी मोबाइल सिग्नल बूस्टर लगाया तो होगी कार्रवाई !

अगर आपने कॉल ड्राप से बचने के लिए घर या ऑफिस में मोबाइल सिग्नल बूस्टर लगाया है तो सावधान हो जाइए।

अपडेटेड Jan 22, 2019 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement

अगर आपने कॉल ड्राप से बचने के लिए घर या ऑफिस में मोबाइल सिग्नल बूस्टर लगाया है तो सावधान हो जाइए। दूरसंचार विभाग के मुताबिक निजी तौर पर बूस्टर लगाना अवैध है। विभाग ने अब तक 100 से ज्यादा बूस्टरों पर नोटिस जारी किया है। साथ ही ई-कामर्स कंपनियों को ऐसे बूस्टर नहीं बेचने की चेतावनी भी जारी की है।  दिल्ली में 45, मुंबई में 5 मोबाइल सिग्नल बूस्टर जब्त किए गए हैं।

बता दें कि कॉल ड्राप से बचने के लिए ग्राहक इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। मोबाइल सिग्नल बूस्टर 2000-4000 रुपये में उपलब्ध है। ई-कार्मस कंपनियां चेतावनी के बावजूद मोबाइल सिग्नल बूस्टर बेच रही हैं। बूस्टर लगाने के लिए लाइसेंस लेना है जरुरी है। सिर्फ टेलीकॉम कंपनियों के बूस्टर वैध है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 22, 2019 11:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।