एथेनॉल खरीदने में OMCs अब कोऑपरिटिव चीनी मिलों को प्राथमिकता देंगी। एथनॉल खरीदने के लिए जारी टेंडर डॉक्यूमेंट में ये शर्त लगाई गई है। पहले उन चीनी मिलों को प्राथमिकता मिलती थी जो लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट करती थीं। लेकिन नई शर्तों के मुताबिक अब कोऑपरिटिव चीनी मिलों को प्राथमिकता मिलेगी। दूसरा झटका ये है कि चीनी मिलों की मांग के मुताबिक एथनॉल की कीमतें कम बढ़ने की संभावना हैं। चीनी मिलों ने 2 से 2.5 रुपए प्रति लीटर एथनॉल की कीमतें बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन अब 1 से 1.5 रु प्रति लीटर ही एथनॉल की कीमतें बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
एथनॉल खरीदने के लिए जारी होने वाले टेंडर डॉक्यूमेंट में इस बार पहली दफा एक नई शर्त लगाई गई है। इसके मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जो एथनॉल खरीदेंगी उसमें कोऑपरिटिव चीनी मिलों को प्राथमिकता मिलेगी। पहले उन चीनी मिलों को प्राथमिकता मिलती थी जो लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट करती थीं। इस शर्त को बदल दिया गया है। यह एक बड़ा बदलाव है। बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बीपीसीएल, एचपीसीएल और एमआरपीएल इन चार कंपनियों ने मिल कर 2024-25 के लिए टेंडर जारी किया था। यह टेंडर 88 करोड़ रुपए के एथनॉल की खरीद को लिए जारी किया गया था। चूंकी एथनॉल चीनी कंपनियों के लिए बड़े मार्जिन वाला सौदा होता है। इस नई शर्त से प्राइवेट चीनी कंपनियों को बड़ी निराशा हाथ लगी है।
शुगर शेयरों की आज की चाल पर नजर डालें तो Balrampur Chini Mills 9.55 रुपए यानी 1.62 फीसदी की कमजोरी के साथ 578 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, EID Parry 4.77 फीसदी की तेजी के साथ 970.90 रुपए पर नजर आ रहा है। Triveni Engg 2.79 फीसदी की तेजी के साथ 471.55 रुपए पर और Shree Renuka 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 40.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। Bannariamman 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 3,575.95 पर दिख रहा है।