दूसरे दिन नया शिखर बनने के बाद निफ्टी में मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी ऊपरी स्तरों से 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला। बैंक निफ्टी भी ऊपर से हल्का हुआ। लेकिन मिडकैप शेयरों में लगातार नौवें दिन तेजी दिख रही है। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने बीपीसीएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने आदित्य बिड़ला कैपिटल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए पावर ग्रिड पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने एपीएल अपोलो ट्यूब्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
