Promax Power Bonus Share: प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और एग्जीक्यूशन सर्विसेज देने वाली कंपनी Promax Power Ltd अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही है। बोनस इश्यू का रेशियो 1:1 रहेगा। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें हर 1 मौजूदा शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। बोनस शेयर देने के लिए रिकॉर्ड डेट 9 अप्रैल 2024 तय की गई है। Promax Power Ltd, पावर सेक्टर को टर्नकी बेसिस पर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और कमीशनिंग सर्विसेज देती है।
यह साल 2004 में शुरू हुई थी। कंपनी टर्नकी पावर, सबस्टेशन, ट्रांसमिशन लाइन, हाइड्रो, डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रीफिकेशन, सिविल कंस्ट्रक्शन, प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग, हाई राइज बिल्डिंग, सीवरेज और वॉटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट्स को एग्जीक्यूट करती है।
शेयर ने 1 लाख के बनाए 12 लाख
Promax Power Ltd की BSE SME पर लिस्टिंग 12 अक्टूबर 2021 को हुई थी। इस तारीख पर बीएसई पर शेयर का बंद भाव 11.55 रुपये था। तब से लेकर अब तक शेयर कीमत 1000 प्रतिशत से ज्यादा उछल चुकी है। अगर किसी ने लिस्टिंग के वक्त शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और शेयर को अभी तक बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश आज की तारीख में करीब 12 लाख रुपये हो चुका होगा। वहीं अगर किसी ने 50000 रुपये का निवेश किया होगा तो वह पैसा आज करीब 6 लाख रुपये हो चुका होगा।
Promax Power शेयर की मौजूदा कीमत
कंपनी के शेयर का 5 अप्रैल को बीएसई पर भाव 137.85 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में शेयर ने 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर ने 28 फरवरी 2024 को अपना 52 सप्ताह का उच्च स्तर 185.64 रुपये छुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 34.37 रुपये 19 जुलाई 2023 को दर्ज किया गया। कंपनी का मार्केट कैप 172 करोड़ रुपये है।
वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 28.72 करोड़ रुपये रहा था। वहीं शुद्ध मुनाफा 44 लाख रुपये रहा था। Promax Power में दिसंबर 2023 के आखिर तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 64.80 प्रतिशत और पब्लिक की 35.20 प्रतिशत थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।