Stake Sell in Adani Group Companies: अदाणी समूह कर्ज घटाने की तैयारी कर रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के एक्सक्लूसिव सूत्रों के मुताबिक दो कंपनियों में हिस्सेदारी घटाकर कर्ज कम करने की ग्रुप की योजना है। इसके लिए अदाणी ग्रुप अपनी दो कंपनियों में हिस्सा बिक्री की योजना बना रहा है। सूत्रों के मुताबिक अंबुजा सीमेंट में 5% तक हिस्सा बिक्री की संभावना है। वहीं अदाणी पावर में 5% तक हिस्सा बिक्री संभव है। OFS, ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बिक्री संभव है। कंपनी की OFS, ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बिक्री करके 15,000-20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।