बजट से बाजार के लिए क्या संकेत हैं, बजट से बाजार की क्या उम्मीदें हैं। बजट से पहले बाजार का मूड कैसा रहेगा? इन सब पर खास चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ रहे Emkay Investment Managers के CIO मनीष सोंथालिया। उन्होंने कहा कि कल के अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहुत अर्से से इंतजार हो रहा था। पूरा कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या, प्रयागराज और काशी का यूपी का ट्राइएंगल आगे राज्य के जीडीपी में बड़ा योगदान देगा। यूपी के विकास के नजरिए से ये इवेंट एक लैंडमार्क का काम करेगा।
टूर एंड ट्रेवल इंडस्ट्री में ग्रोथ की व्यापक संभावना
इस बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत में टूर एंड ट्रेवल इंडस्ट्री में अभी बहुत ज्यादा संभावना है। यहां से इस सेक्टर में आगे कई गुना की बढ़त हो सकती है। आगे 5-10 साल में इस सेक्टर पर बहुत ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है।
सरकारी बैंकों में बनेगा पैसा
बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए मनीष ने कहा कि प्राइवेट बैंक शेयरों में काफी खरीदारी हो चुकी है। इस समय सरकारी बैंकों में खरीदारी के मौके दिख रहे हैं। प्राइवेट बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक मनीष को अच्छा लग रहा है। एचडीएफ बैंक में डिपॉजिट को लेकर चिंता है। अगर ये परेशानी दूर हो जाए तो इसमें भी सुधार देखने को मिल सकता है।
मनीष ने बताया कि वे आईटी को लेकर पॉजिटिव हैं। पिछले दो साल में इस सेक्टर में सुस्ती देखने को मिली है। लेकिन तीसरी तिमाही में आईटी के नतीजे ठीक-ठाक आए हैं। आईटी कंपनियों का गाइडेंस भी अच्छा रहा है। ऐसे में आईटी सेक्टर कै वैल्यूएशन अच्छा लग रहा है। आगे इस सेक्टर में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
एफएमसीजी सेक्टर पर अंडरवेट
एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए मनीष ने कहा कि इस सेक्टर के वैल्यूशन और वॉल्यूम ग्रोथ देनों को लेकर चिंता बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस सेक्टर को लेकर अंडरवेट हैं। हालांकि आईटीसी उनके पोर्ट फोलियो में शामिल है। लेकिन एफएमसीजी के दूसरे शेयरों में यहां से बहुत तेजी की उम्मीद नहीं हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।