SJVN Shares: हाइड्रोइलेक्ट्रिक बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 30 मई को तेज गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयरों का भाव 6 फीसदी तक टूटकर 96.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे। SJVN ने बताया कि कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान शुद्ध घाटा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह मुनाफे में रही थी।
SJVN ने बताया कि मार्च तिमाही में उसे 127.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसने 61 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। बढ़ते खर्चों के चलते कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 4.5% बढ़कर 504.4 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 482.9 करोड़ रुपये रहा था।
SJVN का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही के दौरान मामूली बढ़ोतरी के साथ 240.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा अधिक है। हालांकि, EBITDA मार्जिन 185 बेसिस पॉइंट्स घटकर 47.75% पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 49.6% था।
कंपनी ने नाथपा झाकरी हाइड्रो पावर स्टेशन (NJHPS) के आंशिक भविष्य अनकम्बर्ड फ्री कैश फ्लो को सिक्योरिटाइज कर फंड जुटाने की मंजूरी दी है। SJVN ने नतीजों के साथ ही डिविडेंड बांटने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि वह वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरधारको को हर शेयर 0.31 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी।
दोपहर 1.15 बजे के करीब, SJVN के शेयर 5.97 फीसदी की गिरावट के साथ 96.06 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 13.34 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 37,750 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।