स्टॉक मार्केट्स में सेंटिमेंट बदलने लगा है। 19 मार्च को लगातार तीसरे दिन मार्केट में तेजी देखने को मिली। मार्केट में रिकवरी से सबसे ज्यादा फायदा सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स को हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के एनालिस्ट राहुल शर्मा का मानना है कि कुछ पीएसयू स्टॉक्स में निवेश करने का मौका है। अभी निवेश करने पर अगले 12 महीनों में शानदार कमाई हो सकती है।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन (REC) के शेयरों में निवेश से 40 फीसदी तक मुनाफा मिल सकता है। 2025 में यह स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा गिरा है। 19 मार्च को शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक का प्राइस 1.38 फीसदी चढ़कर 427 रुपये पर था। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 600 रुपये है।
इस स्टॉक में अभी निवेश करने पर करीब 32 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। 2025 में यह स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा गिरा है। 19 मार्च को शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक का भाव 403 रुपये चल रहा था। इस शेयर का टारगेट प्राइस 525 रुपये है। यह कंपनी पावर सेक्टर की कंपनियों को लोन देती है।
ओएनजीसी के शेयरों में अभी निवेश करने पर अच्छा प्रॉफिट हो सकता है। यह स्टॉक 2025 में 1.22 फीसदी गिरा है। 19 मार्च को यह स्टॉक 0.78 फीसदी चढ़कर, 233.93 रुपये पर चल रहा था। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 300 रुपये है। यह कंपनी ऑयल का प्रोडक्शन करती है।
एनटीपीसी बिजली का उत्पादन करने वाली सरकार की सबसे बड़ी कंपनी है। 2025 में यह स्टॉक 2.4 फीसदी चढ़ा है। 19 मार्च को यह स्टॉक शुरुआती कारोबार में 1.35 फीसदी चढ़कर 342 रुपये पर चल रहा था। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 440 रुपये है। इसका मतलब है कि अभी निवेश करने पर एक साल में 31 फीसदा रिटर्न मिल सकता है।
सीआईएल कोयले का उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह स्टॉक 2025 में 1.98 फीसदी चढ़ा है। 19 मार्च को शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक का प्राइस 1.21 फीसदी चढ़कर 394 रुपये चल रहा था। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 475 रुपये है। अभी निवेश करने पर 22 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Warren Buffett की संपत्ति मार्केट्स में गिरावट के बावजूद बढ़ी, नेटवर्थ 21 अरब डॉलर पहुंचा
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर इस साल 13 फीसदी से ज्यादा गिरा है। 19 मार्च को शुरुआती कारोबार में यह स्टॉक 0.91 फीसदी चढ़कर 3,612 रुपये था। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 4,600 रुपये है। यह कंपनी एविएशन से जुड़े डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है। इसमें लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स शामिल हैं।