Credit Cards

PSU stocks: मार्केट में रिकवरी का ज्यादा फायदा PSU शेयरों को मिलेगा, इन 6 PSU स्टॉक्स में होगी छ्प्परफाड़ कमाई

19 मार्च को लगातार तीसरे दिन स्टॉक मार्केट्स में तेजी देखने को मिली। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्केट का सेंटिमेंट बदलना शुरू हो गया है। अगर मार्केट में रिकवरी आती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा सरकारी कंपनियों यानी पीएसयू के स्टॉक्स को मिलेगा

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
बीते छह महीनों में BSE PSU Index 15 फीसदी से ज्यादा गिरा है।

स्टॉक मार्केट्स में सेंटिमेंट बदलने लगा है। 19 मार्च को लगातार तीसरे दिन मार्केट में तेजी देखने को मिली। मार्केट में रिकवरी से सबसे ज्यादा फायदा सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स को हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के एनालिस्ट राहुल शर्मा का मानना है कि कुछ पीएसयू स्टॉक्स में निवेश करने का मौका है। अभी निवेश करने पर अगले 12 महीनों में शानदार कमाई हो सकती है।

REC

रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन (REC) के शेयरों में निवेश से 40 फीसदी तक मुनाफा मिल सकता है। 2025 में यह स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा गिरा है। 19 मार्च को शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक का प्राइस 1.38 फीसदी चढ़कर 427 रुपये पर था। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 600 रुपये है।

PFC


इस स्टॉक में अभी निवेश करने पर करीब 32 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। 2025 में यह स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा गिरा है। 19 मार्च को शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक का भाव 403 रुपये चल रहा था। इस शेयर का टारगेट प्राइस 525 रुपये है। यह कंपनी पावर सेक्टर की कंपनियों को लोन देती है।

ONGC

ओएनजीसी के शेयरों में अभी निवेश करने पर अच्छा प्रॉफिट हो सकता है। यह स्टॉक 2025 में 1.22 फीसदी गिरा है। 19 मार्च को यह स्टॉक 0.78 फीसदी चढ़कर, 233.93 रुपये पर चल रहा था। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 300 रुपये है। यह कंपनी ऑयल का प्रोडक्शन करती है।

NTPC

एनटीपीसी बिजली का उत्पादन करने वाली सरकार की सबसे बड़ी कंपनी है। 2025 में यह स्टॉक 2.4 फीसदी चढ़ा है। 19 मार्च को यह स्टॉक शुरुआती कारोबार में 1.35 फीसदी चढ़कर 342 रुपये पर चल रहा था। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 440 रुपये है। इसका मतलब है कि अभी निवेश करने पर एक साल में 31 फीसदा रिटर्न मिल सकता है।

Coal India

सीआईएल कोयले का उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह स्टॉक 2025 में 1.98 फीसदी चढ़ा है। 19 मार्च को शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक का प्राइस 1.21 फीसदी चढ़कर 394 रुपये चल रहा था। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 475 रुपये है। अभी निवेश करने पर 22 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:  Warren Buffett की संपत्ति मार्केट्स में गिरावट के बावजूद बढ़ी, नेटवर्थ 21 अरब डॉलर पहुंचा

HAL

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर इस साल 13 फीसदी से ज्यादा गिरा है। 19 मार्च को शुरुआती कारोबार में यह स्टॉक 0.91 फीसदी चढ़कर 3,612 रुपये था। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 4,600 रुपये है। यह कंपनी एविएशन से जुड़े डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है। इसमें लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।