Warren Buffett की संपत्ति स्टॉक मार्केट्स में गिरावट के बावजूद कैसे बढ़ गई?
2025 में अमेरिका सहित दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स में गिरावट आई है। इससे बड़े निवेशकों के निवेश की वैल्यू काफी घटी है। लेकिन, दिग्गज इनवेस्टर वॉरेन बफे की संपत्ति 2025 में बढ़ी है। उनका नेटवर्थ 21 अरब डॉलर पहुंच गया है। इसमें उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे के शेयरों में उछाल का हाथ है
साल 2025 स्टॉक मार्केट्स के लिए अच्छा नहीं दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और अमेरिका के मंदी में जाने की आशंका से यूएस सहित दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आई है। इससे दुनिया के कई दिग्गज इनवेस्टर्स के इनवेस्टमेंट की वैल्यू काफी घट गई है। लेकिन, वॉरेन बफे उन मुट्ठीभर इनवेस्टर्स में शामिल हैं, जिनकी संपत्ति 2025 में बढ़ी है।। उनकी संपत्ति बढ़कर 21 अरब डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स इंडेक्स में शामिल टॉप 500 बिलियनेयर्स में बफे की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है।
ज्यादातर बिलियनेयर्स की संपत्ति में गिरावट
इस साल ज्यादातर बिलियनेयर्स की संपत्ति में गिरावट आई है। लेकिन, बफे की संपत्ति बढ़ी है। इसकी बड़ी वजह Berkshire Hathaway के शेयरों की कीमतों में उछाल है। जिन दूसरे इनवेस्टर्स की संपत्ति बढ़ी है, उनमें Bernard Arnault, Bill Gates, Francoise Bettencourt Meyers, Carlos Slim, Julia Flesher Koch & Family, Jeff Yass, Zhong Shanshan और Ma Huateng शामिल हैं।
बर्कशायर हैथवे के शेयरों में 16 फीसदी उछाल
इस साल बर्कशायर हैथवे के शेयर की कीमत 16 फीसदी बढ़ी है, जबकि Nasdaq इस दौरान 8 फीसदी गिरा है। बर्कशायर हैथवे के शेयरों में उछाल की वजह चौथी तिमाही में कंपनी का शानदार प्रदर्शन है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड प्रॉफिट कमाया है। इसमें बर्कशायर हैथवे के इंश्योरेंस बिजनेस का बड़ा हाथ है। बर्कशायर हैथवे के कई बिजनेसेज हैं। इसका इंश्योरेंस बिजनेस काफी बड़ा है।
बर्कशायर हैथवे के पास 325 अरब डॉलर का कैश रिजर्व
बर्कशायर हैथवे का कैश रिजर्व 325 अरब डॉलर का है। इसकी बड़ी वजह यह है कि बफे ने 2024 में Apple और Bank of America के अरबों डॉलर के शेयर बेचे थे। बर्कशायर हैथवे का कैश रिजर्व कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह Apple, Microsoft, Alphabet, Amazon और Nvidia Corp के कंबाइंड कैश रिजर्व से ज्यादा है। इस कैश रिजर्व को लेकर बफे ने अपने शेयरहोल्डर्स की चिंता दूर करने की कोशिश की है। उन्होंने शेयरहोल्डर्स को आश्वस्त किया है कि वह कैश रिजर्व का बड़ा हिस्सा शेयरों में निवेश करना जारी रखेंगे। इसका बड़ा हिस्सा अमेरिकी कंपनियों के शेयरों में निवेश होगा।
यह भी पढ़ें: Stock Market में गिरावट से आपको भी लॉस हुआ है? तो ये बातें जरूर समझ लीजिए
बफे दुनियाभर के निवेशकों के प्रेरणास्रोत
बफे दुनियाभर के इनवेस्टर्स के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनके कई सिद्धांत निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनका मानना है कि स्टॉक मार्केट में जब सब लालच कर रहे हों तो आपको डरना चाहिए। जब सब डर रहे हों तो आपको लालच करना चाहिए। इसका सीधा मतलब यह है कि जब सब बेच रहे हों तो आपको खरीदना चाहिए और जब सब खरीद रहे हों तो आपको बेचना चाहिए। लेकिन, आम तौर पर स्टॉक इनवेस्टर्स का व्यवहार इसके उलट होता है। इससे वे स्टॉक मार्केट में वेल्थ बनाने का मौका चूक जाते हैं।