Q1 Result Expectations: ITC के मुनाफे में 2% की बढ़त संभव, जानें टाटा पावर और एलआईसी हाउसिंग के कैसे रहेंगे नतीजे

Q1 Result Expectations: कल FMCG दिग्गज ITC के Q1 नतीजे आएंगे। ITC का मुनाफा करीब 2 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं रेवेन्यू में पौने चार परसेंट की बढ़त संभव है, लेकिन मार्जिन पर दबाव मुमकिन है।

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 5:34 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी का ITC का मुनाफा करीब 2 फीसदी बढ़कर 5005 करोड़ रुपये पर आ सकता है।

Q1 Result Expectations: कल FMCG दिग्गज ITC के Q1 नतीजे आएंगे। ITC का मुनाफा करीब 2 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं रेवेन्यू में पौने चार परसेंट की बढ़त संभव है, लेकिन मार्जिन पर दबाव मुमकिन है। वहीं टाटा पावर और UPL समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा

ITC Q1

CNBC-TV18 के पोल मुताबिक सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ 3-4% संभव है। सिगरेट आय ग्रोथ 5-6% पर रहने का अनुमान है जबकि EBIT ग्रोथ 3-4% संभव है। FMCG आय ग्रोथ 5-6% रहने की उम्मीद है। FMCG के मार्जिन 1.5% से 2% गिरने की आशंका है। एग्री की आय ग्रोथ 20-25% संभव, मार्जिन सुधरेंगे। पेपर कारोबार की आय ग्रोथ 4-6% संभव है।

कंपनी का ITC का मुनाफा करीब 2 फीसदी बढ़कर 5005 करोड़ रुपये पर आ सकता है। वहीं रेवेन्यू में पौने चार परसेंट की बढ़त संभव है। साथ 17000.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 17637 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। हालांकि मार्जिन पर दबाव मुमकिन है। पहली तिमाही में मार्जिन 37 फीसदी से घटकर 35.8 फीसदी पर आ सकता है।


TATA POWER

Q1 में टाटा पावर के नतीजे मिलेजुले रहने की उम्मीद है। सोलर से बिजली उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन का स्थिर प्रदर्शन संभव है। Q1 में 752 MW सोलर क्षमता कमीशन हुई । मुंद्रा से प्लांट लोड फैक्टर मजबूत संभव है।

TATA POWER का मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 1081 करोड़ रुपये पर आ सकता है। वहीं रेवेन्यू 3 फीसदी की बढ़त के साथ 17294 के मुकाबले 17837 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। हालांकि एबिटडा मार्जिन में मामूली दबाव संभव है।

टाटा पावर: कहां रहेगी नजर

RE क्षमता कमीशन, सोलर मॉड्युल & सेल क्षमता और डिस्ट्रिब्यूशन एसेट्स का प्रदर्शन पर बाजार की नजर रहेगी।

LIC HOUSING FINANCE

Q1FY26 में 8% लोन ग्रोथ की उम्मीद है। क्रेडिट कॉस्ट 20bps बढ़ने की उम्मीद है। यील्ड और मार्जिन में गिरावट की उम्मीद है। बाजार की नजर मॉर्गेज सेगमेंट डिमांड, मार्जिन गाइडेंस और लोन ग्रोथ कमेंट्री पर रहेगी। कंपनी का मुनाफा 1300 करोड़ रुपये से बढ़कर 1375 करोड़ रुपये का अनुमान है जबकि आय 1989 करोडड रुपये से बढ़कर 2168 करोडड रुपये पर आ सकती है।

Q4 के बाद गाइडेंस

बता दें कि कंपनी ने Q4 के बाद अपने गाइडेंस में कहा था कि FY26 में NIM 2.6 से 2.8% रहने की उम्मीद है । लोन बुक और डिस्बर्समेंट ग्रोथ में डबल डिजिट संभव है। GNPA में 2.2% से ज्यादा सुधार की उम्मीद है । क्रेडिट कॉस्ट में कमी जारी रहेगी ।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 31, 2025 5:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।