Q1 Result Expectations: कल FMCG दिग्गज ITC के Q1 नतीजे आएंगे। ITC का मुनाफा करीब 2 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं रेवेन्यू में पौने चार परसेंट की बढ़त संभव है, लेकिन मार्जिन पर दबाव मुमकिन है। वहीं टाटा पावर और UPL समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा
CNBC-TV18 के पोल मुताबिक सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ 3-4% संभव है। सिगरेट आय ग्रोथ 5-6% पर रहने का अनुमान है जबकि EBIT ग्रोथ 3-4% संभव है। FMCG आय ग्रोथ 5-6% रहने की उम्मीद है। FMCG के मार्जिन 1.5% से 2% गिरने की आशंका है। एग्री की आय ग्रोथ 20-25% संभव, मार्जिन सुधरेंगे। पेपर कारोबार की आय ग्रोथ 4-6% संभव है।
Q1 में टाटा पावर के नतीजे मिलेजुले रहने की उम्मीद है। सोलर से बिजली उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन का स्थिर प्रदर्शन संभव है। Q1 में 752 MW सोलर क्षमता कमीशन हुई । मुंद्रा से प्लांट लोड फैक्टर मजबूत संभव है।
TATA POWER का मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 1081 करोड़ रुपये पर आ सकता है। वहीं रेवेन्यू 3 फीसदी की बढ़त के साथ 17294 के मुकाबले 17837 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। हालांकि एबिटडा मार्जिन में मामूली दबाव संभव है।
टाटा पावर: कहां रहेगी नजर
RE क्षमता कमीशन, सोलर मॉड्युल & सेल क्षमता और डिस्ट्रिब्यूशन एसेट्स का प्रदर्शन पर बाजार की नजर रहेगी।
Q1FY26 में 8% लोन ग्रोथ की उम्मीद है। क्रेडिट कॉस्ट 20bps बढ़ने की उम्मीद है। यील्ड और मार्जिन में गिरावट की उम्मीद है। बाजार की नजर मॉर्गेज सेगमेंट डिमांड, मार्जिन गाइडेंस और लोन ग्रोथ कमेंट्री पर रहेगी। कंपनी का मुनाफा 1300 करोड़ रुपये से बढ़कर 1375 करोड़ रुपये का अनुमान है जबकि आय 1989 करोडड रुपये से बढ़कर 2168 करोडड रुपये पर आ सकती है।
बता दें कि कंपनी ने Q4 के बाद अपने गाइडेंस में कहा था कि FY26 में NIM 2.6 से 2.8% रहने की उम्मीद है । लोन बुक और डिस्बर्समेंट ग्रोथ में डबल डिजिट संभव है। GNPA में 2.2% से ज्यादा सुधार की उम्मीद है । क्रेडिट कॉस्ट में कमी जारी रहेगी ।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।