Q3 Results : तीसरी तिमाही के नतीजे खत्म हो चुके हैं। अब समय है ये जानने कि इस तिमाही में कौन पास हुआ औऱ कौन फेल। मोतीलाल ओसवाल ने तीसरी तिमाही की पूरी पिक्चर समझाने के लिए एक रिपोर्ट निकाली। इस रिपोर्ट की खास बातें बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के यतिन मोता ने कहा कि Q3 नतीजों पर जारी अपनी रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने FY25/26 मुनाफे के अनुमान में 9/7 फीसदी की कटौती की है। FY25/26 में ज्यादातर सेक्टर के मुनाफा अनुमान में कटौती की गई है। FY26 के लिए टेलीकॉम और मेटल में सबसे ज्यादा अर्निंग्स अपग्रेड हुआ है। निफ्टी के Q3 रिजल्ट पर MOSL ने 4 डाउनग्रेड और 1 अपग्रेड किया है।
मोतीलाल ओसवाल ने निफ्टी के FY26/27के EPS अनुमान में 1.2%/1.5% की कटौती की है। उसका मानना है कि निफ्टी FY26 EPS 1205 रुपए रह सकता है। निफ्टी कंपनियों के रिजल्ट पर मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि 36 कंपनियों के मुनाफे में सालाना 1 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इसके 2 फीसदी पर रहने का अनुमान था। निफ्टी की 50 फीसदी कंपनियों के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। Q3 में बैंकिंग सेक्टर के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। वहीं, NBFCs के असेट क्वालिटी में गिरावट आई है। Q3 में IT सर्विसेज के प्रदर्शन पर MOSL ने कहा कि सीजनली कमजोर रहने वाली तिमाही में आईटी कंपनियों के नंबर्स मिलेजुले रहे हैं। IT सर्विसेज में तिमाही आधार पर 1.8 फीसदी की औसत रेवेन्यू ग्रोथ रही है।
ऑटो सेक्टर के तीसरी तिमाही के प्रदर्शन पर बात करते हुए MOSL ने कहा कि FY26 की डिमांड पर मैनेजमेंट कमेंट्री साफ नहीं है। वहीं, Q3 में हेल्थकेयर के प्रदर्शन पर ब्रोकरेज का कहना है कि फॉर्मा कंपनियों के घरेलू फॉर्मूलेशन कारोबार में में डबल डिजिट ग्रोथ रही है। इनके US बिजनेस में सुस्ती देखने को मिली है।
बाजार के वैल्यूएशन पर MOSL का कहना है कि निफ्टी 22.6 गुना के P/E पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी का वैल्युएशन लंबी अवधि के औसत के करीब है। Sep 2024 की हाई से मिड-स्मॉलकैप शेयर काफी गिरे हैं। लेकिन इनका वैल्युएशन अभी भी महंगा है। ज्यादातर सेक्टर ऐतिहासिक वैल्युएशन के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। ऑटो,निजी बैंक,रिटेल के वैल्युएशन ऐतिहासिक स्तर से नीचे कारोबार कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।