मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Dimensions Corporate Finance Services के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार में दर्द बहुत है लेकिन पैनिक में आकर बिकवाली करने की जरूरत नहीं है। बाजार में इस समय ये गलत बात फैल गई है कि बाजार में सिर्फ मिडकैप में परेशानी है, लार्ककैप बिल्कुल ठीक है। सही बात ये है कि लार्ज कैप की भी काफी पिटाई हो रही है। ट्रेंट जैसा शेयर भी 8000 रुपए से गिरकर 5000 रुपए पर आ गया है। ऐसे में इस बात में न आएं कि मिड कैप कंपनियां अब खतम हो गई है। यहां ये बात जरूर है कि मिडकैप में तमाम कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे हैं।
अब आपको करना ये है कि आपके के जो अच्छे लॉन्ग टर्म शेयर हैं उनको पैनिक में आ कर मत निकालिए। हां, गलती से खरीदे गए कमजोर शेयरों से उनमें घाटा मुनाफा जो भी हो रहा हो उसको बुक करके मजबूत शेयरों में खरीदारी करिए। इस समय बाजार में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों में खरीदारी के काफी अच्छे मौके हैं। बाजार यहां से ज्यादा से ज्यादा 2-5 फीसदी ऊपर नीचे हो सकता है। इस गिरावट को उन अच्छे शेयरों में खरीदारी के मौके के तौर पर इस्तेमाल कीजिए जिनको आप सही समय पर खरीदने में चूक गए थे। एक साथ सारी खरीदार न करिए धीरे-धीरे अपना लेवल मिलने पर खरीदारी करिए। ये बेचने का समय नहीं, इस समय बेचकर आप अपने को एक साल बाद ये कह कर कोसेंगे कि ये मैने क्या कर दिया।
अजय ने आगे कहा कि न्यू एज टेक्नोलॉजी कंपनियों में आपको इस बात पर ध्यान रखना ही कंपनी कै मैनेजमेंट कितना मजबूत है और कंपनी की नीतियां कितनी पारदर्शी हैं। इस कटेगरी में 3-4 शेयर बहुत ही अच्छे हैं। इनका मार्केट शेयर बहुत ही अच्छा है। ध्यान रखे ओला एक टू व्हीलर कंपनी है, इसे हम न्यू एज कंपनियों में नहीं रखेंगे। डिलिवरी,फूड और इश्योंरेस में काम करने वाली न्यू एज कंपनियां काफी अच्छी लग रही हैं। बाजार इस समय इनमें फिर से खरीदारी करने का मौका दे रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।