Q4 Result Expectations: कल निफ्टी की कंपनी टाटा कंज्यूमर के Q4 नतीजे आएंगे। मुनाफे में 18% का दबाव संभव है। हालांकि रेवेन्यू में 16% की बढ़त मुमकिन है। वहीं मार्जिन पर भी कमी दिख सकती है। साथ ही LTIM, डालमिया भारत और सिंजीन के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।
FMCG में सुस्त प्रदर्शन से मुनाफे पर असर संभव है। अधिग्रहण के चलते मुनाफे में गिरावट संभव है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 375 करोड़ रुपये से घटकर 311 करोड़ रुपये पर आ सकता है। EBITDA मार्जिन 16 फीसदी से घटकर 12.9 फीसदी पर रह सकता है। हालांकि कंपनी की बिक्री में 16 फीसदी चढ़कर 4560 करोड़ रुपये पर रहा।
Q4 में US कारोबार में कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग रही। घरेलू फूड कारोबार में 14% ग्रोथ का अनुमान है। कीमतें बढ़ने से नमक सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ रहेगी। इंटरनेशनल बिजनेस में CC टर्म में 1% ग्रोथ की उम्मीद है। US में वैल्यू ग्रोथ वैल्यू और वॉल्यूम ग्रोथ 5-6% संभव है। UK में ऊंचे बेस से मिड सिंगल वैल्यू, वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। चाय सेगमेंट में महंगाई से मार्जिन पर दबाव का अनुमान है।
टाटा कंज्यूमर: कहां रहेगी नजर
मेट्रो, 3-टियर शहरों में मांग पर बाजार की नजर रहेगी। चाय, कॉफी के दाम, कच्चे माल का मार्जिन पर कितना असर होगा इसपर भी बाजार की नजर रहेगी। असंगठित क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा बढ़ी है।
Q4 में CC आय ग्रोथ फ्लैट से +0.5% संभव है। कुछ क्लाइंट्स से दिक्कतों से सुस्त ग्रोथ संभव है। BFSI सेगमेंट में रिकवरी जारी रहने की उम्मीद है। इंश्योरेंस और मैन्युफैक्चरिंग में ग्रोथ बरकरार संभव है। Q4 में EBIT मार्जिन फ्लैट 13.8% संभव है। कम बिलिंग दिन के चलते करेंसी के फायदे का कम असर देखने को मिलेगा।
Q4 में अन्य आय पर दबाव का अनुमान है जबकि Q3 में ऊंचे बेस के बावजूद ऑर्डर ग्रोथ मजबूत संभव है।
LTIMindtree: कहां रहेगी नजर
नए CEO के आने से ग्रोथ स्ट्रैटेजी में बदलाव पर बाजार की नजर रहेगी। US में कमजोर मैक्रो इकोनॉमिक स्थिति का असर, BFSI, हाईटेक, मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट का प्रदर्शन और FY26 के लिए ग्रोथ और मार्जिन आउटलुक पर भी बाजार की नजर होगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।