Damani Portfolio: झुनझुनवाला के गुरु दमानी ने ताबड़तोड़ बेचा यह टाटा शेयर, बढ़ा दिया दूसरे स्टॉक का वजन

Damani Portfolio: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के गुरु राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने मार्च तिमाही में दो कंपनियों के शेयरों की इतनी बिकवाली की, उनमें शेयरहोल्डिंग एक फीसदी के भी नीचे आ गई। वहीं एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी दो फीसदी बढ़ा ली है। दमानी ने जिन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, उनमें से एक तो टाटा ग्रुप की कंपनी है

अपडेटेड May 11, 2024 पर 3:21 PM
Story continues below Advertisement
Damani Portfolio: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के गुरु राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने मार्च तिमाही में ट्रेंट (Trent) और आंध्रा पेपर (Andhra Paper) में अपनी हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे कर दी है तो दूसरी तरफ वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) में अपनी हिस्सेदारी 2 फीसदी बढ़ाई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Damani Portfolio: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के गुरु राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने मार्च तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में काफी बदलाव किया। दो कंपनियों के शेयरों की इतनी बिकवाली की, उनमें शेयरहोल्डिंग एक फीसदी के भी नीचे आ गई। वहीं एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी दो फीसदी बढ़ा ली है। दमानी ने जिन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, उनमें से एक तो टाटा ग्रुप की कंपनी है। अब कितनी हिस्सेदारी बची है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इसकी वजह ये है कि नियमों के मुताबिक कंपनियों को एक फीसदी से अधिक होल्डिंग का ही खुलासा करना होता है तो जिनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे चली गई, उनके बारे में कंपनियों को बताने की जरूरत नहीं होता है।

    VST Industries

    पहले बात करें है कि राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में वजन बढ़ने वाले स्टॉक का। दमानी ने मार्च तिमाही में सिगरेट कंपनी वीएसटी इंडस्ट्रीज की 2 फीसदी हिस्सेदारी और खरीद ली। उनके पास इसके 50,43,139 शेयर हैं जो कंपनी की 32.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। पहले उनकी हिस्सेदारी 30.7 फीसदी थी। शेयरों की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 3761.95 रुपये पर है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 3,159.90 रुपये और 3 जनवरी 2024 को एक साल के हाई 4,328.45 रुपये पर था। इस साल यह करीब 11 फीसदी मजबूत हुआ है।


    Trent

    स्टार बाजार और जारा के रिटेल चेन चलाने वाली ट्रेंट टाटा ग्रुप की कंपनी है। इस साल यह करीब 49 फीसदी मजबूत हुआ है। दमानी ने मार्च तिमाही में इसके शेयरों की तेजी का फायदा उठाया और मुनाफा बुक कर लिया। दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से उनकी कंपनी में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब 1 फीसदी के नीचे आ गई है। अभी यह शेयर BSE पर 4471.05 रुपये पर है। पिछले साल 11 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,439.30 रुपये और इस महीने की शुरुआत में 3 मई 2024 को 4,697.20 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था।

    Andhra Paper

    दमानी की पेपर और पल्प बनाने वाली आंध्रा पेपर में दिसंबर 2023 के आखिरी में एक फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब घटकर 1 फीसदी के नीचे आ गई है। अभी यह शेयर बीएसई पर 517.30 रुपये पर है। पिछले साल 26 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 392.45 रुपये और 11 अक्टूबर 2023 को 675.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था। इस साल यह करीब 14 फीसदी कमजोर हुआ है।

    Finolex Industries के मुनाफे में 1% की गिरावट, शेयरहोल्डर्स को बांटेगी ₹2.50 का डिविडेंड

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: May 11, 2024 3:21 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।