Damani Portfolio: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के गुरु राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने मार्च तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में काफी बदलाव किया। दो कंपनियों के शेयरों की इतनी बिकवाली की, उनमें शेयरहोल्डिंग एक फीसदी के भी नीचे आ गई। वहीं एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी दो फीसदी बढ़ा ली है। दमानी ने जिन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, उनमें से एक तो टाटा ग्रुप की कंपनी है। अब कितनी हिस्सेदारी बची है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इसकी वजह ये है कि नियमों के मुताबिक कंपनियों को एक फीसदी से अधिक होल्डिंग का ही खुलासा करना होता है तो जिनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे चली गई, उनके बारे में कंपनियों को बताने की जरूरत नहीं होता है।
पहले बात करें है कि राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में वजन बढ़ने वाले स्टॉक का। दमानी ने मार्च तिमाही में सिगरेट कंपनी वीएसटी इंडस्ट्रीज की 2 फीसदी हिस्सेदारी और खरीद ली। उनके पास इसके 50,43,139 शेयर हैं जो कंपनी की 32.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। पहले उनकी हिस्सेदारी 30.7 फीसदी थी। शेयरों की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 3761.95 रुपये पर है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 3,159.90 रुपये और 3 जनवरी 2024 को एक साल के हाई 4,328.45 रुपये पर था। इस साल यह करीब 11 फीसदी मजबूत हुआ है।
स्टार बाजार और जारा के रिटेल चेन चलाने वाली ट्रेंट टाटा ग्रुप की कंपनी है। इस साल यह करीब 49 फीसदी मजबूत हुआ है। दमानी ने मार्च तिमाही में इसके शेयरों की तेजी का फायदा उठाया और मुनाफा बुक कर लिया। दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से उनकी कंपनी में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब 1 फीसदी के नीचे आ गई है। अभी यह शेयर BSE पर 4471.05 रुपये पर है। पिछले साल 11 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,439.30 रुपये और इस महीने की शुरुआत में 3 मई 2024 को 4,697.20 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था।
दमानी की पेपर और पल्प बनाने वाली आंध्रा पेपर में दिसंबर 2023 के आखिरी में एक फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब घटकर 1 फीसदी के नीचे आ गई है। अभी यह शेयर बीएसई पर 517.30 रुपये पर है। पिछले साल 26 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 392.45 रुपये और 11 अक्टूबर 2023 को 675.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था। इस साल यह करीब 14 फीसदी कमजोर हुआ है।