Credit Cards

Railway PSU Stocks: रेलवे को ₹18,658 करोड़ की सौगात; IRFC, RVNL, RailTel में दिखेगी हलचल?

केंद्र सरकार ने ₹18,658 करोड़ के चार रेलवे मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इससे 1,247 किलोमीटर नेटवर्क बढ़ेगा। इस डेवलपमेंट से रेलवे शेयरों में बड़ी हलचल की उम्मीद है।

अपडेटेड Apr 06, 2025 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
सोमवार (7 अप्रैल 2025) को IRFC, RVNL और RailTel जैसे रेलवे PSU शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

Railway PSU Stocks: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को चार बड़े रेलवे मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। इनकी कुल लागत ₹18,658 करोड़ है। इसके बाद सोमवार (7 अप्रैल 2025) को IRFC, RVNL और RailTel जैसे रेलवे PSU शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। इनमें बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

किन रेलवे प्रोजेक्ट्स को मिली है मंजूरी?

ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फैली होंगी। इसमें करीब 1,247 किमी के रेल नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में ₹8,741 करोड़ की लागत से 615 किमी की नई रेललाइन बनेगी, जिससे रोड ट्रांसपोर्ट की तुलना में ₹2,520 करोड़ तक की लॉजिस्टिक लागत की बचत होगी।


खास बात यह है कि खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा लाइन सीधे बालोदा बाजार जैसे क्षेत्रों से जुड़ाव देगी। इससे नए सीमेंट प्लांट और इंडस्ट्रियल यूनिट्स का विकास मुमकिन होगा।

महाराष्ट्र में गोंदिया-बाल्हारशाह रूट पर डबलिंग के लिए ₹4,819 करोड़ का बजट मिला है। ओडिशा में संबलपुर-जरापाड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन के लिए ₹3,917 करोड़ की स्वीकृति मिली है। वहीं झारसुगुड़ा से सासन तक नई लाइनें बिछाई जाएंगी।

नौकरियों की भी होगी भरमार

इन प्रोजेक्ट से निर्माण चरण में लगभग 379 लाख मानव-दिवस की सीधी नौकरियां पैदा होंगी। करीब 3,350 गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे 47.25 लाख लोग प्रभावित होंगे।

ये प्रोजेक्ट रेलवे की माल ढुलाई क्षमता में सालाना 88.77 मिलियन टन की बढ़ोतरी करेंगे। इससे लॉजिस्टिक खर्च घटेगा और भारत की तेल आयात पर निर्भरता 95 करोड़ लीटर तक कम हो सकती है।

किन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

  • IRFC का शेयर शुक्रवार को 2.69% गिरकर ₹125.69 पर बंद हुआ।
  • RVNL 2.39% गिरकर ₹351.15 पर बंद हुआ।
  • RailTel का शेयर 4.41% गिरकर ₹298 पर पहुंचा।
  • Container Corp 3.43% टूटकर ₹690 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : Multibagger Stock: 3 साल में दिया 1800% रिटर्न, 2025 में अभी तक 260% उछला शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।