Rakesh Jhunjhunwala: जब पिता ने शेयर मार्केट में निवेश की इजाजत दी लेकिन पैसे नहीं दिए, जानिए कैसे शुरू हुआ राकेश झुनझुनवाला के निवेश का सफर

राकेश झुनझुनवाला ने 1986 में 5000 रुपए निवेश किए थे जिसपर उन्हें तगड़ा रिटर्न मिला था। तब उन्होंने 43 रुपए में Tata Tea के शेयर खरीदे थे। सिर्फ तीन महीनों के भीतर Tata Tea के शेयर 43 रुपए से बढ़कर 143 रुपए के हो गए थे

अपडेटेड Aug 14, 2022 पर 2:24 PM
Story continues below Advertisement
राकेश झुनझुनवाला ने पिछले कुछ सालों में Titan, CRISIL, Sesa Goa, प्राज इंडस्ट्रीड, Aurobindo Pharma और NCC में जमकर पैसा लगाया था

Rakesh Jhunjhunwala: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला जिस शेयर को पिक करते उसमें तेजी आने की संभावना हमेशा रहती थी। रिस्क लेने से वह कभी घबराते नहीं थे। और यही वजह थी कि उन्हें रिस्क पर रिवॉर्ड भी खूब मिलता था। अपने शानदार इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी की वजह से ही उन्हें भारत का वॉरेन बफे कहा जाता था। राकेश झुनझुनवाला के निवेश के सफर की शुरुआत बेहद दिलचस्प है क्योंकि वह बिना पैसों की शुरू हुई थी।

राकेश झुनझुनवाला अक्सर अपने पिता को उनके दोस्त के साथ शेयर बाजार की बातें करते हुए सुनते थे। उन दोनों की बातचीत सुनकर ही राकेश झुनझुनवाला की दिलचस्पी मार्केट में बढ़ी। राकेश झुनझुनवाला ने एक बार कहा था कि उनके पिता हमेशा उन्हें पेपर पढ़ने की सलाह देते थे ताकि यह पता चल सके कि बाजार में उतारचढ़ाव की वजह क्या है।

राकेश झुनझुनवाला की शेयर बाजार में दिलचस्पी देखकर उनके पिता ने उन्हें निवेश करने की अनुमति तो दी लेकिन कोई वित्तीय मदद नहीं किया। इतना ही नहीं राकेश झुनझुनवाला को किसी दोस्त से पैसे लेने को भी मना कर दिया था। लेकिन राकेश झुनझुनवाला की खासियत थी कि वह किसी रिस्क लेने से डरते नहीं थे। उन्होंने अपने भाई के क्लाइंट से पैसे लिए और वादा किया कि वो FD से ज्यादा रिटर्न देंगे। इस भरोसे पर उन्हें पैसे मिल गए।


बिग बुल राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे, 62 साल की उम्र में हुआ निधन

1986 में राकेश झुनझुनवाला ने 5000 रुपए निवेश किए थे जिसपर उन्हें तगड़ा रिटर्न मिला था। तब उन्होंने 43 रुपए में Tata Tea के शेयर खरीदे थे। सिर्फ तीन महीनों के भीतर Tata Tea के शेयर 43 रुपए से बढ़कर 143 रुपए के हो गए थे। उन्हें तीन गुना मुनाफा हुआ था। सिर्फ तीन साल में राकेश झुनझुनवाला ने 20-25 लाख रुपए का प्रॉफिट कमाया था।

राकेश झुनझुनवाला ने पिछले कुछ सालों में Titan, CRISIL, Sesa Goa, प्राज इंडस्ट्रीड, Aurobindo Pharma और NCC में जमकर पैसा लगाया था। 2008 की आर्थिक मंदी में राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो 30% तक गिर गया था लेकिन 2012 में इनका पोर्टफोलियो फिर रिकवर हो गया।

राकेश झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में कहा अलविदा

बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 62 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। ब्रिच कैंडी अस्पताल ने इस बात की जानकारी दी है। वह 62 साल के थे और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। अपने शानदार इनवेस्टमेंट की वजह से उन्हें भारत का वॉरेन बफे भी कहा जाता था। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें रविवार सुबह 6.45 पर मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राकेश झुनझुनवाला किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। एक हफ्ता पहले ही वह अस्पताल से लौटे थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 14, 2022 10:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।