Rakesh Jhunjhunwala Trust : समझा जाता है कि देश के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार राकेश झुनझुनवाला की दौलत उनके भरोसेमंद दोस्त, गुरु और दिग्गज इनवेस्टर-आंत्रप्रेन्योर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) संभालेंगे। वह राकेश झुनझुनवाला ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बन गए हैं। दो अन्य ट्रस्टियों में कल्पराज धारांशी (Kalparaj Dharamshi) और अमल पारिख शामिल हैं। ये दोनों भी झुनझुनवाला के खासे भरोसेमंद साथी रहे हैं।
किसके पास रहेगा रेयर एंटरप्राइजेज का प्रबंधन
झुनझुनवाला की कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) का प्रबंधन राकेश झुनझुनवाला के दो सहयोगी उत्पल सेठ और अमित गोएला करते रहेंगे। उत्पल सेठ इनवेस्टमेंट के मामले में झुनझुनवाला की मदद करते रहे थे और पिछले कुछ साल से मुख्य रूप से प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टमेंट पर ध्यान दे रहे थे। अमित गोएला को ट्रेडिंग के मामले में उनका राइट हैंड माना जाता था और वह स्वतंत्र रूप से कंपनी के लिए ट्रेडिंग बुक का प्रबंधन कर रहे थे।
किसने तैयार की उनकी वसीयत
Rakesh Jhunjhunwala का 14 अगस्त को निधन हो गया। वह मुख्य रूप से अपनी वाइफ और तीन बच्चों के लिए लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियों में निवेश सहित अरबों की एसेट छोड़ गए हैं। समझा जाता है कि जे सागर एसोसिएट्स के पूर्व मैनेजिंग पार्टनर बेर्जिस देसाई ने उनकी वसीयत तैयार की है।
रेखा झुनझुनवाला को है फाइनेंस की समझ
राकेश झुनझुनवाला से जुड़े सूत्रों ने कहा कि उन्होंने सावधानीपूर्वक योजना बनाई है, क्योंकि वह पिछले आठ महीने से बीमार चल रहे थे। इन घटनाक्रमों की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) भी एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और फाइनेंस को समझती हैं। वह और उनका भाई भी कंपनी के मैनेजमेंट में एक बड़ी भूमिका में रहेगा।
झुनझुनवाला पिछले कुछ महीनों से अपनी अटकलों पर आधारित पोजिशंस को खत्म कर रहे थे। फोर्ब्स के मुताबिक, अनुमानित रूप से 5.8 अरब डॉलर की दौलत के साथ झुनझुनवाला भारत के 48वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी लिस्टेड होल्डिंग्स की मौजूदा प्राइस पर 30,000 करोड़ रुपये की वैल्यू है।