Rakesh Jhunjhunwala ने किस शेयर में की सबसे ज्यादा कमाई? सुर्खियों में है 4 अरब डॉलर की दौलत

भारत के वॉरेन बफे (India s Warren Buffett) के नाम से चर्चित झुनझुनवाला ने यह वेल्थ अपने दम पर खड़ी की। उन्होंने कई बिजनेस और स्टार्टअप्स की स्थापना की। साथ ही वह कई भारतीय कंपनियों के बोर्ड में सेवाएं दे चुके हैं

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
भारत के वॉरेन बफे के नाम से चर्चित राकेश झुनझुनवाला ने यह वेल्थ अपने दम पर खड़ी की

Rakesh Jhunjhunwala stock holdings : भारत के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार राकेश झुनझुनवाला के निधन के साथ विभिन्न कंपनियों के शेयरों में निवेश के दम पर खड़ी हुई उनकी 4 अरब डॉलर की दौलत इन दिनों खासी सुर्खियों में हैं।

भारत के वॉरेन बफे (India s Warren Buffett) के नाम से चर्चित झुनझुनवाला ने यह वेल्थ अपने दम पर खड़ी की। उन्होंने कई बिजनेस और स्टार्टअप्स की स्थापना की। साथ ही वह कई भारतीय कंपनियों के बोर्ड में सेवाएं दे चुके हैं।

भारत की ग्रोथ स्टोरी पर था भरोसा


एशिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था में झुनझुनवाला की बात को गंभीरता से लिया जाता था। देश के लाखों खुदरा निवेशकों की उनके हर दांव पर नजर रहती थी। बिग बुल (Big Bull) के नाम से चर्चित इस शख्स को भारत की ग्रोथ स्टोरी पर पूरा भरोसा रहा है।

आखिरी ‘बाजी’ भी जीत गए Rakesh Jhunjhunwala, इस शेयर ने 2 दिन में दिया 45% रिटर्न

किस कंपनी में हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा

दिग्गज निवेशक और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के लिए ज्वेलरी रिटेलर टाइटन कंपनी बड़े दांव में से एक था और उनके लिए संभवतः सबसे प्रॉफिटेबिल इनवेस्टमेंट रहा। ब्लूमबर्ग के डाटा के मुताबिक, उनके कुल पोर्टफोलियो में टाइटन की हिस्सेदारी एक तिहाई से ज्यादा है।

Multibagger Stocks: एक लाख रुपए 21 साल में बन गए 1.40 करोड़, जानिए किस शेयर ने किया ये कमाल

किन कंपनियों के हैं 10 फीसदी से ज्यादा शेयर

मार्केट वैल्यू के लिहाज से उनकी दूसरी टॉप होल्डिंग स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस, फुटवियर मेकर मेट्रोल ब्रांड (Metro Brands) और टाटा मोटर्स (Tata Motors Ltd) शामिल हैं। झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ, आईटी कंपनी Aptech Ltd और वीडियो गेम मेकर Nazara Technologies की 10 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।