Multibagger Stocks: एक लाख रुपए 21 साल में बन गए 1.40 करोड़, जानिए किस शेयर ने किया ये कमाल

Blue Star का शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 17.95% नीचे और 52 हफ्तों के लो से 32.59% ऊपर ट्रेड कर रहा है

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 7:25 AM
Story continues below Advertisement
NSE पर Blue Star के शेयरों का पिछले 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 1225 रुपए है

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में हर छोटे-बड़े निवेशकों को मल्टीबैगर शेयरों की तलाश रहती है। लेकिन क्या आपको अब तक ऐसा कोई शेयर मिल पाया है। आमतौर पर जब तक ऐसे मल्टीबैगर शेयरों के बारे में पता चलता है तब तक उनमें काफी तेजी आ चुकी होती है। ऐसे ही एक शेयर के बारे में आज हम बता रहे हैं। यह शेयर है Blue Star का।

इस शेयर ने पिछले 21 साल में 1 लाख रुपए के निवेश को 1.40 करोड़ रुपए बना दिया है। 6 जुलाई 2001 को Blue Star के शेयर 7.21 रुपए पर बंद हुए थे। जो मंगलवार को 1011.15 रुपए पर बंद हुए थे। इस शेयर ने पिछले 21 साल में 13,924.27% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक Blue Star के शेयरों में 24.58% की तेजी आ चुकी है।

NSE पर Blue Star के शेयरों का पिछले 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 1225 रुपए है। इसके शेयरों ने पिछले एक साल का हाइएस्ट लेवल 21 अप्रैल 2022 को छुआ था। जबकि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 758 रुपए है जो इसने 30 अगस्त 2021 को टच किया था। इस हिसाब से देखें तो Blue Star का शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 17.95% नीचे और 52 हफ्तों के लो से 32.59% ऊपर ट्रेड कर रहा है।


पिछले हफ्ते कंपनी को मिला था बड़ा ऑर्डर

Blue Star ने 8 अगस्त को बताया था कि उसे उड़ीसा के ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग ( rural water supply and sanitation) से ग्रामीण इलाक में पानी की सप्लाई से संबंधित 3 ऑर्डर मिले हैं। इनमें से पहला ऑर्डर 126.51 करोड़ रुपए का है। इस कॉन्ट्रैक्ट में कंपनी उड़ीसा के बालेश्वर जिले के Baliapal ब्लॉक के 144 गांव में पाइप के जरिए पानी सप्लाई की सुविधा देगी।

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

कंपनी को मिला दूसरा ऑर्डर 62.16 करोड़ रुपए का है। इस कॉन्ट्रैक्ट में Blue Star को उड़ीसा के कटक (Cuttack) जिले के 72 गांव में पानी की सप्लाई का इंतजाम करना है। कंपनी को मिला तीसरा ऑर्डर 186.68 करोड़ रुपए का है।

Blue Star के मैनेजिंग डारेक्टर B Thiagarajan ने बताया कि आगे आने वाले वर्षों में हम इस तरह के परियोजनाओं में तेज से पांव पसारना चाहते हैं। हमें इस बात की खुशी है कि हम अपनी काबिलियत और जानकारी के बल पर भारत की ग्रामीण इकोनॉमी के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

(मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।