Stocks News: दो दिन में 14% उछला यह स्मॉलकैप शेयर, रमेश दमानी ने खरीदी ₹13 करोड़ की हिस्सेदारी

John Cockerill India Shares: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में निवेश किया है। इस खबर के बाद जॉन कॉकरिल इंडिया के शेयर पिछले दो दिनों में करीब 13.5 प्रतिशत तक उछल गए हैं। आज 29 दिसंबर को कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 6 प्रतिशत से भी अधिक चढ़कर 5,420 रुपये के स्तर पर पहुंच गए

अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
John Cockerill India Shares: हालिया बिक्री से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75% थी

John Cockerill India Shares: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में निवेश किया है। इस खबर के बाद जॉन कॉकरिल इंडिया के शेयर पिछले दो दिनों में करीब 13.5 प्रतिशत तक उछल गए हैं। आज 29 दिसंबर को कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 6 प्रतिशत से भी अधिक चढ़कर 5,420 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में करीब 6.5% की मजबूत तेजी देखने को मिली थी।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, रमेश दमानी ने पिछले सप्ताह एक ब्लॉक डील के जरिए जॉन कॉकरिल इंडिया के 27,500 शेयर खरीदे। यह सौदा करीब 4,700 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 13 करोड़ रुपये बैठती है। इस लेनदेन में कंपनी के प्रमोटर John Cockerill SA ने अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचा।

कंपनी क्या काम करती है

John Cockerill India एक इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट और कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी है। यह कंपनी कोल्ड रोलिंग मिल कॉम्प्लेक्स, प्रोसेसिंग लाइन्स के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और कमीशनिंग के साथ-साथ एनर्जी ट्रांजिशन से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर भी काम करती है।


शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर

सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, हालिया बिक्री से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75% थी। रमेश दमानी की इससे पहले कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं थी, या उनकी हिस्सेदारी 1% से कम रही होगी, क्योंकि उनका नाम पब्लिक शेयरधारकों की सूची में शामिल नहीं था।

कंपनी में छोटे रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 15.9% है। रिटेल निवेशक उन्हें कहते हैं, जिनके कुल निवेश की वैल्यू 2 लाख रुपये से कम होती है। वहीं म्यूचुअल फंड्स और एफपीआई की हिस्सेदारी लगभग न के बराबर है।

शेयर का हाल

सुबह 10.30 बजे के करीब, जॉन कॉकरिल इंडिया के शेयर बीएसई पर 6.02 फीसदी की तेजी के साथ 5,357.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 57 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 2,500 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- Timex Group India का शेयर 9% तक लुढ़का, हिस्सेदारी बिक्री की खबर से तगड़ी बिकवाली

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।