रमेश दमानी ने 90% पैसा क्वालिटी शेयरों में लगाने की सलाह दी, यंग इनवेस्टर्स के लिए बताया यह निवेश फॉर्मूला

रमेश दमानी ने लंबी अवधि के निवेश के फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब वह 1989 में स्टॉक मार्कट में आए थे तब सेंसेक्स 1,000 पर था, जबकि आज यह 80,000 प्वाइंट्स के ऊपर है। इससे यह जाहिर होता है कि जिन लोगों ने मार्केट में निवेश बनाए रखा, उन्होने मोटा मुनाफा कमाया

अपडेटेड Dec 14, 2024 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
रमेश दमानी ने कहा कि अगर आप ट्रेड करना चाहते हैं तो अपने पैसे का 5-10 फीसदी हिस्सा ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल करें। लेकिन, 90 फीसदी पैसा हाई-क्वालिटी स्टॉक्स में लगा होना चाहिए।

दिग्गज इनवेस्टर रमेश दमानी ने निवेशकों को एक बड़ी सलाह दी। 13 दिसंबर को एक पैनल डिस्कशन में उन्होंने कहा कि नए निवेशकों को लंबी अवधि के लिए निवेश पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि मार्केट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहने पर निवेशकों को नुकसान होने लगता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को अलग नजरिए से देखने की जरूरत है।

सेंसेक्स ने लंबा सफर तय किया है

उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति को दूसरे तरीके से देखें। जब मैं मार्केट में आया तो Sensex करीब 1,000 प्वाइंट्स पर था। यह बात 1989 की है। आज Sensex 80,000 पर है। यह दिखाता है कि अच्छी क्वालिटी के स्टॉक्स में निवेश बनाए रखने से फायदा होता है।" उन्होंने कहा कि मैं यंग इनवेस्टर्स खासकर ऐसे निवेशकों को कुछ बताना चाहता हूं जिन्होंने हाल में मार्केट में इनवेस्ट करना शुरू किया है।


ट्रेडिंग के लिए सिर्फ छोटे अमाउंट का इस्तेमाल करें

दमानी ने कहा, "अगर आप ट्रेड करना चाहते हैं तो अपने पैसे का 5-10 फीसदी हिस्सा ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल करें। लेकिन, आपका 90 फीसदी पैसा हाई-क्वालिटी स्टॉक्स में लगा होना चाहिए। आपको लंबे समय तक इस निवेश को बनाए रखना होगा। इसकी वजह यह है कि असर रिटर्न ऐसे निवेश पर मिलता है।"

अनुशासित निवेश से बनेगा बड़ा वेल्थ

स्टॉक मार्केट के इस दिग्गज निवेशक ने अनुशासन के साथ निवेश कर बड़ी वेल्थ बनाने के महत्व के बारे में बताने के लिए वॉरेन बफे का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, "बफे ने हमें यह सिखाया है कि अपनी जिंदगी में आप मिडिल क्लास से करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए आपको पैसे का इस्तेमाल होशियारी से करना होगा और निवेश पर अच्छा मुनाफा हासिल करना होगा। लेकिन, ट्रेडिंग से ऐसा होने की संभावना काफी कम है।"

यह भी पढ़ें: SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने अगले हफ्ते UltraTech Cement और Infosys पर दांव लगाने की दी सलाह

कंपाउंडिंग के असर से बढ़ता है पैसा

उन्होंने कहा कि ट्रेडिंग में 10 लाख में से एक या दो लोग सफल हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग कुछ पैसे कमाएंगे तो कुछ पैसे गवाएंगे। इसमें उन्हें मजा तो आएगा लेकिन, वे वेल्थ नहीं बना पाएंगे। दमानी ने यह भी कहा कि अगले 10-20 साल में आप कंपाउंडिंग की वजह से पैसे के मामले में एक अलग व्यक्ति बन सकते हैं। आप आज जो हैं, उसके मुकाबले दूसरे व्यक्ति होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।