अगर आप अगले हफ्ते प्रॉफिट के लिए आइडिया की तलाश में हैं तो आप अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस पर दांव लगा सकते हैं। एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने इन दोनों स्टॉक्स पर अगले हफ्ते दांव लगाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अल्ट्राटेक ने डेली स्केल पर कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट दिया है। स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम से भी इसकी पुष्टि हुई है। इंफोसिस के बारे में उनका कहना है कि इस स्टॉक ने भी स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम के साथ स्टेज-2 कप पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इस स्टॉक ने पिछले दो हफ्तों से प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
इन दो स्टॉक्स से दूर रहने की सलाह
शाह ने ने अगले हफ्ते निवेशकों को कुछ स्टॉक्स से दूर रहने की सलाह दी है। इनमें Indian Hotels और Hindustan Uniliver शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डेली आरएएसई को देखने से पता चलता है कि इंडियन होटल्स अपने ओवरबॉट जोन की तरफ बढ़ रहा है। HUL स्ट्रॉन्ग डाउनवॉर्ड ट्रेंड में है, क्योंकि इसकी कीमतें इसके लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेजेज से नीचे चल रहा है।
13 दिसंबर को जबर्दस्त उतारचढ़ाव
अगले Nifty 50 की चाल के बारे में उन्होंने कहा कि हाल पांच दिन सुस्ती और एक दिन फुर्ती की स्थिति दिखी। लगातार पांच ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। इस दौरान निफ्टी ने ज्यादातर स्मॉल बॉडी इनडिसाइसिव कैंडल बनाया। लेकिन, 13 दिसंबर को निफ्टी में गजब का उतारचढ़ाव दिखा। यह 611 प्वाइंट्स के बीच चढ़ताउतरता रहा। 5 जून, 2024 के बाद निफ्टी में पहली बार ऐसा उतारचढ़ाव देखने को मिला।
निफ्टी 25,300 तक जा सकता है
13 दिसंबर को दोपहर तक निप्टी में 350 प्वाइंट्स का करेक्शन दिखा। उसके बाद इसमें 600 अंक की तेजी आई। आखिर में यह हफ्ते के दौरान 0.37 फीसदी चढ़कर 24,768 अंक पर क्लोज हुआ। यह जब तक 24,450 से ऊपर बना रहता है तो इसके 25,100 को छूने की संभावना बनी रहेगी। उसके बाद यह 25,300 की तरफ बढ़ने की कोशिश कर सकता है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते इन Smallcap Index में 10-37% तक तेजी, जानिए अगले हफ्ते Nifty का लेवल क्या रहेगा
2025 में आईटी शेयरों में रहेगी तेजी
शाह ने 2025 में निफ्टी आईटी इंडेक्स का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि जुलाई 2024 में इस इंडेक्स ने मंथली स्केल पर स्टेज-2 कैप पैटर्न ब्रेकआउट दिया था। कप पैटर्न की रूलबुक के मुताबिक, ऊपर के लिए 52,700 का टारगेट तय है। अगले साल सूचकांक इस टारगेट को हासिल कर सकता है। इंफोसिस और टीसीएस के इस इंडेक्स की तेजी में बड़ी भूमिका निभाने की संभावना है।