Credit Cards

RBI ने दरों में नहीं किया कोई बदलाव, ये 10 रेट सेंसिटिव स्टॉक्स शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में दे सकते हैं डबल-डिजिट रिटर्न

एमपीसी की तरफ से ब्याज दर पर लिया गया फैसला उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। हालांकि कुछ विशेषज्ञ ये मानकर चल रहे थे कि आरबीआई अब अपने रुख को बदलकर तटस्थता होता दिखेगा। उधर आज आरबीआई गवर्नर ने कहा कि देश में महंगाई दर घट तो रही है लेकिन ये अभी भी लक्ष्य के ऊपर बनी हुई है। अपने इस संबोधन में आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2024 में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत रह सकती है

अपडेटेड Jun 08, 2023 पर 9:52 PM
Story continues below Advertisement
केनरा बैंक में 295 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 330-350 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आरबीआई एमपीसी ने 8 जून को अपनी द्विमासिक समीक्षा बैठक में सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया है। जबकि महंगाई और ग्रोथ पर कड़ी निगरानी बनाए रखने की बात कही है। एमपीसी की तरफ से ब्याज दर पर लिया गया फैसला उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। हालांकि कुछ विशेषज्ञ ये मानकर चल रहे थे कि आरबीआई अब अपने रुख को बदलकर तटस्थता होता दिखेगा। उधर आज आरबीआई गवर्नर ने कहा कि देश में महंगाई दर घट तो रही है लेकिन ये अभी भी लक्ष्य के ऊपर बनी हुई है। अपने इस संबोधन में आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2024 में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत रह सकती है जबकि इसी अवधि में महंगाई दर 5.1 प्रतिशत पर रह सकती है।

    बार्कलेज के राहुल बाजोरिया का कहना है कि आरबीआई को उम्मीद है कि बाकी बचे वित्तवर्ष में महंगाई निर्धारित सीमा के भीतर ही रहेगी ग्रोथ की रेट भी काफी हद तक ठीक रहेगी। ऐसे में इस बात की उम्मीद बनती है कि आरबीआई वित्त वर्ष 2024 में दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने संबोधन में खुदरा महंगाई को 4 फीसदी के लक्ष्य तक नीचे लाने की जरूरत पर जोर दिया है। उनका कहना कि महंगाई के टॉलरेंस लिमिट के भीतर रहना ही पर्याप्त नहीं है। इसके 4 फीसदी तक आना चाहिए।

    CjdWrRUtuK8

    लगता है कि बाजार ने पहले ही एमपीसी के कदम अंदाजा लगाकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया पहले की दे दी थी। पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स में आई तेजी से ऐसा ही लगता है। पिछले कुछ दिनों की तेजी में बाजार चालू कैलेंडर वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। वहीं, आज छोटे दायरे में कारोबार के साथ निफ्टी और सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।


    यहां हम आरबीआई के फैसले के बाद ऐसे 10 रेट सेंसिटिव स्टॉक्स की सूचि दे रहे हैं जिनमें शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में डबल-डिजिट रिटर्न देनें की संभावना है।

    जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च के मिलन वैष्णव की टॉप पिक्स

    State Bank of India: Buy | LTP: Rs 589.20 | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 480 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 690-720 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Larsen & Toubro: Buy | लार्सन एंड ट्यूब्रो में 2050 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 2600-2675 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की पसंद

    Prestige Estates Projects: Buy | LTP: Rs 526.1 | प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स में 475 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 560-620 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Oberoi Realty: Buy | LTP: Rs 980.95 | ओबेराय रियल्टी में 895 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 1060-1250 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Godrej Properties: Buy | LTP: Rs 1,446.45 | गोदरेज प्रॉपर्टीज में 1355 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1520-1660 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत की टॉप पिक्स

    Can Fin Homes: Buy | LTP: Rs 749.45 | कैनफिन होम्स में 680 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Bajaj Finance: Buy | LTP: Rs 7079.95 | बजाज फाइनेंस में 6850 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 7800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Axis Bank: Buy | LTP: Rs 976.75 | एक्सिस बैंक में 930 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की पसंद

    DLF: Buy | LTP: Rs 495.70 | डीएलएफ में 445 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 520-650 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Canara Bank: Buy | LTP: Rs 315 | केनरा बैंक में 295 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 330-350 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    F&O Manual: ट्रेडरों को बाजार के छोटे दायरे में रहने की उम्मीद, फिर भी बुलिश सेंटीमेंट कायम

    HDFC Bank: Buy | LTP: Rs 1607.70 | एचडीएफसी बैंक में 1570 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1680-1700 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

     

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।