Credit Cards

F&O Manual: ट्रेडरों को बाजार के छोटे दायरे में रहने की उम्मीद, फिर भी बुलिश सेंटीमेंट कायम

F&O Manual:वहीं, मंथली सीरीज में 18800 पर हैवी स्ट्रैडल ट्रेड देखने को मिले हैं। ये एक न्यूट्रल स्ट्रैटजी है। आरबीआई पॉलीसी मीट के फैसले के कारण बाजार में कोई तीव्र प्रतिक्रिया नहीं हुई है क्योंकि केंद्रीय बैंक की घोषणा उम्मीद के मुताबिक ही रही है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स का कहना है कि इंडेक्स में बने पैटर्न और कुछ मोमेंटम इंडीकेटर आगे बाजार में तेजी आने की ओर इशारा कर रहे हैं

अपडेटेड Jun 08, 2023 पर 1:34 PM
Story continues below Advertisement
एचपीसीएल ने ट्रेडर्स ने शॉर्ट पोजीशन जोड़ना जारी रखा। एम्फैसिस और परसिस्टेंट सिस्टम्स ने भी कोई राहत नहीं मिलती दिखी

F&O Manual: 8 जून तो बाजार में शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली थी। लेकिन आरबीआई पॉलीसी के बाजार ऊपर से फिसल गया। फिलहाल 1 बजे के आसपाल निफ्टी 37.30 अंक यानी 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 18690 के आसपास दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 44261.70 पर दिख रहा है। अब निफ्टी के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने का इंतजार और लंबा खिंचता जा रहा है। ट्रेडर्स को बाजार में आज किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। हालांकि, वे उम्मीद कर रहे हैं कि सूचकांक अगले सप्ताह या उसके बाद ऑलटाइम हाई पर पहुंच जाएगा।

कोच्चि के एक ट्रेडर शिजुमोन एंटनी (Shijumon Antony) का कहना है कि आज के लिए वे ज्यादा रैली की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। अगर बैंक निफ्टी स्पॉट 44350 को तोड़ता है तो हमें बड़ी बिकवाली देखने को मिल सकती है। हालांकी शिजुमोन एंटनी अगली सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।

निफ्टी के एक नैरो ट्रेडिंग रेंज में रहने के संकेत


वीकली ऑप्शन की एक्सपायरी के दिन के आंकड़ों से पता चलती है कि ट्रेडर्स ने 18700 और 18750 पर पुट राइटिंग की है। दूसरी ओर 18800 और 18850 स्तर ऐसे हैं जहां कॉल राइटर पोजीशन जमा कर रहे हैं। इस आज के दिन निफ्टी के एक नैरो ट्रेडिंग रेंज में रहने के संकेत मिलते हैं।

मंथली सीरीज में 18800 पर हैवी स्ट्रैडल ट्रेड

वहीं, मंथली सीरीज में 18800 पर हैवी स्ट्रैडल ट्रेड देखने को मिले हैं। ये एक न्यूट्रल स्ट्रैटजी है। आरबीआई पॉलीसी मीट के फैसले के कारण बाजार में कोई तीव्र प्रतिक्रिया नहीं हुई है क्योंकि केंद्रीय बैंक की घोषणा उम्मीद के मुताबिक ही रही है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स का कहना है कि इंडेक्स में बने पैटर्न और कुछ मोमेंटम इंडीकेटर आगे बाजार में तेजी आने की ओर इशारा कर रहे हैं। कल निफ्टी हमें 18750-18887 कंसोलीडेशन जोन में जाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 18660 पर सपोर्ट है। वहीं, अगर निफ्टी आज के कारोबार में 18700 से ऊपर जा कर टिकने में कामयाब नहीं रहता को फिर इसके 18660 के नीचे जाने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

नई ऊंचाई पर निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स, जेफरीज के सुझाए ये मिड कैप शेयर चमका सकते हैं आपकी किस्मत

जेएसडब्ल्यू स्टील, एमसीएक्स और एनटीपीसी में आज लॉन्ग बिल्ड-अप 

अलग-अलग स्टॉक्स पर नजर डालें तो जेएसडब्ल्यू स्टील, एमसीएक्स और एनटीपीसी में आज लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। दूसरी ओर एचपीसीएल ने ट्रेडर्स ने शॉर्ट पोजीशन जोड़ना जारी रखा। एम्फैसिस और परसिस्टेंट सिस्टम्स ने भी कोई राहत नहीं मिलती दिखी। इनमें भारी शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।