बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स के 2023 में पहली बार 18700 अंक के पार जाने के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों (ब्रॉडर मार्केट) में भी उछाल देखने को मिल रहा है। 8 जून के शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 34534 के नया रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया। पिछली तिमाही में ज्यादातर मिडकैप कंपनियों के मार्जिन में तिमाही आधार पर बढ़त देखने को मिली थी। कमोडिटी की कीमतों में गिरावट के चलते कंपनियों की कच्चे माल की लागत में कमी आई थी। इससे इनके मार्जिन में बढ़त देखने को मिली थी। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि आगे भी ये रुझान बना रह सकता है।
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज के कवरेज में शामिल मिडकैप कंपनियों (यूपीएल को छोड़कर) के प्रदर्शन में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर मजबूत सुधार हुआ है। विदेशी ब्रोकिंग फर्म ने 7 जून को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसके कवरेज में शामिल कंपनियों मार्जिन में चौथी तिमाही में तिमाही आधार पर 120 आधार अंकों (1.20 फीसदी) की बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ ही इनके कर बाद मुनाफे में भी तिमाही आधार पर 35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
अम्बर एंटरप्राइजेज, कजारिया सिरेमिक और सुप्रीम इंडस्ट्रीज रहे टॉप परफॉर्मर
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चौथी तिमाही में अम्बर एंटरप्राइजेज, कजारिया सिरेमिक और सुप्रीम इंडस्ट्रीज टॉप परफॉर्मर रहे हैं। इस अवधि में एम्बर एंटरप्राइजेज का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 82 फीसदी बढ़कर 108 करोड़ रुपये पर रहा है। कजारिया सेरामिक्स ने अपने उत्पादन का एक हिस्सा बॉयो फ्यूल पर शिफ्ट कर दिया जिसकी लागत प्राकृतिक गैस की तुलना में आधी है। इसने कंपनी के मुनाफे और मार्जिन में बढ़त देखने को मिली है। इसी तरह वित्त वर्ष 2023 में सुप्रीम इंडस्ट्रीज को पाइप कारोबार की वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 37 फीसदी पर रही है। चौथी तिमाही में पॉलीकैब का मार्जिन 14 फीसदी के ऑलटाइम हाई पर रहा है।
हाउसिंग और कैपेक्स रिवाइवल से होगा फायदा
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पॉलीकैब, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, फिनोलेक्स केबल्स और पिडिलाइट जैसी हाउसिंग और कैपेक्स रिवाइवल से जुड़ी कंपनियों के वॉल्यूम में चौथी तिमाही में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। लेकिन इस अवधि में यूपीएल, एचईजी और ग्रेफाइट इंडिया का प्रदर्शन कमजोर रहा है। यूपीएल को प्रोडक्ट की कीमतों में गिरावट से झटका लगा है। ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड की मांग में गिरावट ग्रेफाइट इंडिया और एचईजी के लिए चुनौती बन कर उभरी है। वहीं, क्रॉम्पटन, वैनगॉर्ड और डिक्सन टेक्नोलॉजीज को मांग में कमी की वजह से दबाव का सामना करना पड़ा है।
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद जेफरीज ने मार्जिन और वॉल्यूम में और विस्तार की संभावना देखते हुए पॉलीकैब के ईपीएस अनुमान में बढ़त की है। जेफरीज ने एस्ट्रल के ईपीएस अनुमान में भी बढ़त की है। जेफरीज का कहना है कि एस्ट्रल को आगे नए उत्पाद सो होने वाली कमाई का फायदा मिलेगा।
मिडकैप में जेफरीज की टॉप पिक्स
जेफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स में Polycab, Supreme Industries और Kajaria Ceramics शामिल हैं। उसका कहना है कि इन कंपनियों को कैपेक्स साइकिल में तेजी और हाउसिंग सेक्टर में जोश का फायदा मिलेगा।
वहीं, जेफरीज की हैवेल्स और व्हर्लपूल जैसी व्हाइट गुड कंपनियों और पिडिलाइट और एस्ट्रल जैसे उच्च-पीई वाले शेयरों से सतर्क रहने की सलाह है। पिडिलाइट 106x के प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एस्ट्रल 116x के प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो पर ट्रेड कर रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।