Credit Cards

आरबीएल बैंक ने DAM Capital की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची, 163 करोड़ रुपये में हुई डील

RBL बैंक ने डीएएम कैपिटल (DAM Capital) की अपनी 8.16% हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेच दी है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। डीएएम कैपिटल का पब्लिक इश्यू 19-23 के बीच खुला था। बैंक का कहना है कि इस ट्रांजैक्शन के बाद अब इस इनवेस्टमेंट बैंक में उसकी कोई हिस्सेदारी नहीं है। शेयरों की यह बिक्री 26 दिसंबर को हुई

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले RBL बैंक ने सेकेंडरी मार्केट में डीएएम कैपिटल के 10.60 लाख शेयरों की बिक्री की थी।

RBL बैंक ने डीएएम कैपिटल (DAM Capital) की अपनी 8.16% हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेच दी है। बैंक ने 26 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। डीएएम कैपिटल का पब्लिक इश्यू 19-23 के बीच खुला था। बैंक का कहना है कि इस ट्रांजैक्शन के बाद अब इस इनवेस्टमेंट बैंक में उसकी कोई हिस्सेदारी नहीं है। शेयरों की यह बिक्री 163.32 करोड़ रुपये में हुई।

कंपनी फाइलिंग में बताया गया है, 'RBL बैंक ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के IPO में हिस्सा लिया और 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 57,71,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की है। यह कुल 8.16 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इस ट्रांजैक्शन के बाद बैंक के पास डीएएम कैपिटल में कोई हिस्सेदारी नहीं है। '

इससे पहले RBL बैंक ने सेकेंडरी मार्केट में डीएएम कैपिटल के 10.60 लाख शेयरों की बिक्री की थी, जो कुल हिस्सेदारी का 1.5 पर्सेंट है। यह सेकेंडरी मार्केट ट्रांजैक्शन उस तय सीमा से कम थी जिसके लिए सेबी के रेगुलेशंस के मुताबिक डिस्क्लोजर की जरूरत होती है। DAM Capital का 840 करोड़ का IPO 23 दिसंबर को बंद हो गया और उसे 81.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों को बढ़ाने में क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की अहम भूमिक रही और इसे आवंटित कोटे के मुकाबले 166.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का सब्सक्रिप्शन 98.47 गुना रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।