बाजार रिकॉर्ड हाई से गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

IndusInd Bank के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1443 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी करनी चाहिए। IndusInd Bank के शेयर में 1460 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1435 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 25, 2024 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
MOIL पर मिडकैप सेगमेंट से AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 497 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इंट्रा-डे में सेंसेक्स, निफ्टी ने नया स्तर को छुआ। उछाल के बाद बाजार फिसला। इसी के साथ सेंसेक्स 8 अंक और निफ्टी निफ्टी 11 अंक गिरकर बंद हुआ। सबसे ज्यादा खरीदारी PSE, तेल-गैस, बैंकिंग शेयरों में रही। फार्मा, मेटल शेयरों में बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं बाजार गिरकर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आरईसी, इंडसइंड बैंक, पारस डिफेंस और मॉईल के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    Angel One की स्नेहा सेठ का सस्ता ऑप्शनः REC

    Angel One की स्नेहा सेठ ने कहा कि आरईसी के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 570 के स्ट्राइक वाली कॉल 6.60 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 14 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 2.1 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः IndusInd Bank Future


    rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से इंडसइंड बैंक के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1460 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1435 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1443 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

    NTPC Q4 Results: नेट प्रॉफिट 33% बढ़कर 6490.05 करोड़ रुपये रहा, फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान

    Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Paras Defence

    Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में पारस डिफेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 870 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 780 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 950 से 1150 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

    AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः MOIL

    AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज मॉइल के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 497 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर 600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।