Get App

गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

REC के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 400 के स्ट्राइक वाली पुट 16.30 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 11:37 AM
गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
Garware Hi-Tech Films पर Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 3592 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: बाजार में मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में कोहराम नजर आया है। दोनों इंडेक्स तीन परसेंट तक टूट गये हैं। ऊंचाई से स्मॉलकैप इंडेक्स 20% तो मिडकैप इंडेक्स 18% करेक्ट हुआ है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने आरईसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने मैक्रोटेक डेवलपर्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए इंडियन होटल्स पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने गरवाई हाईटेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः REC

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने REC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 400 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 16.30 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Macrotech Developers Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Macrotech Developers में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Macrotech Developers में 1151 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 1100 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1185 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें