Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन को बाजार मामूली गिरावट पर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 71.30 अंक या 0.09 प्रतिशत नीचे 76222.30 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 13.05 अंक या 0.05 प्रतिशत गिर कर 23058.75 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 716 शेयर बढ़े। जबकि 772 शेयर गिरे। निफ्टी पर टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को और बजाज फाइनेंस के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, रिलायंस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - AU Small Finance Bank
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 562 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 550 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 570 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hudco
राजेश सातपुते ने आज के लिए पीएसयू सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हुडको का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 191 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 180-182 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 196 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - Varun Beverages
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए बेवरेज सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि वरुण बेवरेजेज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 528 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 550-560 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 510 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का आज का इंट्राडे स्टॉक - United Breweries
कविता जैन ने आज के लिए एल्कोहल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि युनाइटेड ब्रुअरीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2066 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2124-2150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2040 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक -DLF
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में डीएलएफ पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 699 रुपये के स्तर बिकवाली करनी चाहिए। ये 675 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 711 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)