Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Bharti Airtel पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में मुनाफा तिमाही आधार पर 3,593.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,781.2 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में आय 41,473.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 45,129.3 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 21,846.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,596.6 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
Aarti Industries पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल मजबूती के साथ बंद हुआ। कंपनी के शेयर में 475-476 रुपये क्रिटिकल ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है

Top 20 Stocks Today- आज सुबह दस बजे नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा पहली बार मॉनेटरी पॉलिसी पेश करेंगे। आवाज़ MPC के मुताबिक चौथाई परसेंट दरें घटने और एडिशनल लिक्विडिटी के ऐलान की उम्मीद की जा रही है। इससे बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है। इसकी वजह से आज इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Bharti Airtel और Aarti Industries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BHARTI AIRTEL (GREEN)

तिमाही आधार पर Q3 में मुनाफा 3,593.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,781.2 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 41,473.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 45,129.3 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 21,846.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,596.6 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 52.7% से बढ़कर 54.5% रही। कंपनी को 853.7 करोड़ रुपये एक्सेपशनल घाटे के मुकाबले 7,545.6 करोड़ रुपये का एक्सेपशनल गेन हुआ


2) BHARTI HEXACOM (GREEN)

तिमाही आधार पर Q3 में मुनाफा 253.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 261 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 2,097.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,250.7 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 1,001.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,151.7 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 47.8% से बढ़कर 51.2% रही

3) BRITANNIA INDUSTRIES (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 555.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 582.3 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 4,256.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,592.6 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 821.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 844.9 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 19.3% से घटकर 18.4% रही

4) HERO MOTOCORP (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 1,073 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,202.8 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 9,724 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,210.8 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 1,362 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,476.5 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 14% से बढ़कर 14.5% रहा। कंपनी ने Q3 में 100 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

5) RAMCO CEMENTS (RED)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 93.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 325.3 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 2,106 करोड़ रुपये से घटकर 1,976.6 करोड़ रुपये रही

6) AUROBINDO PHARMA (RED)

सालाना आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 936 करोड़ रुपये से घटकर 846 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 7,352 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,979 करोड़ रुपये रही

7) PETRONET LNG (GREEN)

दीपक फेनोलिक्स के साथ सेल्स एंड पर्चेज एग्रीमेंट किया। 250 KTA प्रोपलीन, 11 KTA हाइड्रोजन की बिक्री के लिए करार किया

8) PNB HOUSING (GREEN)

आज RBI की क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान होगा। ब्याज दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद है

9) FEDERAL BANK (GREEN)

आज RBI की क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान होगा। ब्याज दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद है

10) L&T FINANCE (GREEN)

आज RBI की क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान होगा। ब्याज दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद है

Nifty Strategy for Today: निफ्टी- निफ्टी बैंक के लिए ये लेवल्स हैं अहम, हरगिज ना चूके इनसे नजर

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) Deepak Nitrites (GREEN)

शेयर कल 20DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

2) Aarti Industries (GREEN)

शेयर कल मजबूती के साथ बंद हुआ। कंपनी के शेयर में 475-476 रुपये क्रिटिकल ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है

3) Biocon (GREEN)

शेयर रेंज ब्रेकआउट को तोड़ने के करीब पहुंचा। शेयर में 400 रुपये का लेवल शेयर का नया थ्रेशहोल्ड प्वाइंट हो सकता है

4) Manappuram Finance (GREEN)

सोने-चांदी में बढ़त से शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

5) Zyduss Life (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

6) IRFC (RED)

कल रेलवे शेयरों में दबाव दिखाई दिया। इसमें आज भी गिरावट की आशंका है। नया ब्रेकडाउन प्वाइंट 135 रुपये पर हो सकता है

7) PI Ind (GREEN)

शेयर का नया ब्रेकआउट प्वाइंट 3680 रुपये के लेवल पर हो सकता है

8) PFC (RED)

शेयर 403-400 रुपये के लेवल के नीचे फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

9) Apl Apollo Tubes (RED)

शेयर में सितंबर 2024 के बाद अपने बेस के नीचे फिसला। इसमें अगला सपोर्ट जोन 1370-1350 रुपये के बीच हो सकता है

10) Apollo Tyres (RED)

इसमें इनवर्टेड फ्लैग ब्रेकडाउन देखने को मिला। इसमें 10DEMA सप्लाई जोन के रूप में काम करेगा

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।