Bank Nifty at record high : बैंक निफ्टी ने हिट किया नया लाइफ टाइम हाई, मजबूत टेक्निकल इंडीकेटर दे रहे और तेजी आने के संकेत

Bank Nifty at record high : बैंक निफ्टी ने आज फिर से नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। यह इंडेक्स पहली बार 58,900 के पार पहुंच गया है। यह बढ़त हाल के सत्रों में बैंक निफ्टी में लगातार बनी तेजी के दौर में आई है। इस इंडेक्स को दिग्गज प्राइवेट बैंकों में लगातार हो रही खरीदारी और मजबूत सेक्टोरल संटीमेंट का सपोर्ट मिल रहा है

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty Today : केनरा बैंक के शेयर में सबसे ज़्यादा बढ़त रही और यह 2.55 प्रतिशत बढ़कर 149.8 रुपये पर पहुंच गया। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.54 प्रतिशत बढ़कर 913.25 रुपये पर पहुंच गया

Bank Nifty Today : बैंक निफ्टी ने सोमवार 17 नवंबर को एक नया लाइफ टाइम हाई बनाया है। इस इंडेक्स ने अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखते हुए आज सुबह के कारोबार में और मजबूती हासिल की है। ​​शुरुआती कारोबार में यह 0.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,968.65 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और पिछले बंद भाव से 451 अंक ऊपर कारोबार करता दिख। बैंक निफ्टी में तेजी व्यापक स्तर पर आई है और सभी 12 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

केनरा बैंक के शेयर में सबसे ज़्यादा बढ़त रही और यह 2.55 प्रतिशत बढ़कर 149.8 रुपये पर पहुंच गया। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.54 प्रतिशत बढ़कर 913.25 रुपये पर पहुंच गया। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 2.3 प्रतिशत बढ़कर 82.28 रुपये पर पहुंच गया। पंजाब नेशनल बैंक 1.84 प्रतिशत बढ़कर 124.46 रुपये पर पहुंच गया। बैंक ऑफ बड़ौदा 1.83 प्रतिशत बढ़कर 292 रुपये के आसपास चला गया है।

टेक्निकल आउटलुक : बुलिश स्ट्रक्चर मजबूत


मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी के टेक्निकल इंडीकेटरों से संकेत मिलता है कि मज़बूत वीकली सेटअप और प्राइवेट और सरकारी बैंकों में निरंतर तेजी के सहारे आगे भी इसमें तेजी जारी रहेगी।

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट (रिसर्च) हार्दिक मटालिया का कहना है कि यह इंडेक्स पिछले सप्ताह वीकली बेसिस पर 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 58,517.55 पर बंद हुआ था। वीकली चार्ट पर बने एक मज़बूत बुलिश कैंडल ने खरीदारी के नए दौर का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि इंडेक्स 58,500 के ऊपर बना हुआ है और ब्रॉडर इंडेक्स अभी भी तेजी का बना हुआ है।

मटालिया ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी अपने शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म ईएमए (20-डे, 50-डे और 200-डे)ससे ऊपर कारोबार कर रहा है,जिससे इसके लिए अच्छा संकेत मिल रहा है। उन्होंने 58,000 और 57,500 को अहम निगेटिव जोन बताया है। वहीं, इसके लिए 58,800 और 59,000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। उनकी राय है कि निजी बैंकों में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक तेजी को लीड करेंगें। जबकि सरकारी बैंकों में एसबीआई और केनरा बैंक तेजी को लीड करते दिख सकते हैं।

ऑप्शन ट्रेंडिंग के नजरिए से हार्दिक मटालिया का कहना है कि 58,500 और 59,000 पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट ऊपरी स्तरो पर मजबूत रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। जबकि, 58,500 और 58,000 पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट चालू एक्सपायरी के लिए अहम सपोर्ट का काम करता दिख सकता है।

एसबीआई सिक्योरिटीज के तकनीकी एवं डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है, जिसमें RSI 67.08 पर मजबूती के जोन में है और स्टोकेस्टिक RSI एक पॉजिटिव क्रॉसओवर बनाए हुए है। MACD हिस्टोग्राम में कम हो रही कमज़ोरी आगे चलकर बेहतर मोमेंटम का संकेत दे रही है।

शाह का कहना है कि 58,700-58,800 बैंड निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि 58,800 से ऊपर का ब्रेकआउट 59,500 की ओर बढ़ने की गुंजाइश बना सकता है। नीचे की ओर, 57,800-57,700 का जोन(जो 20-डे ईएमए के साथ मेल खाता है) मज़बूत सपोर्ट को तौर पर काम कर सकता है।

 

Stock Market news : बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में लगातार 6वें दिन रौनक, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।